नेटवर्क मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी what is network marketing in Hindi 2022

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी (what is network marketing in Hindi) 


नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (what is network marketing in Hindi) दोस्तों आज हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताएँगे। की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। और क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करके आमिर और कामयाब इंसान बन सकते है ? और क्या आप अपने और अपने परिवार के सपनो को पूरा कर सकते है ? और साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े कुछ और पहलुओं के बारे में भी बताएँगे। 


आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सर्च कर रहे है। तो इसका मतलब है की आप किसी न किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन हो चुके है या किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने से पहले इस बिज़नेस के बारे में जानकारी इक्कठा कर रहे है। तो चलिए हम समझ लेते है की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। 


कई लोगो के मन में यह सवाल आता होगा की क्या नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing), डायरेक्ट सेल्लिंग(Direct Selling) और मलम (MLM) एक ही है या ये सभी अलग अलग है। तो हम आपको बता दे की नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेल्लिंग और मलम एक ही है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को हम कई अन्य नामो से जानते है। जैसे स्कीम, स्कैम, स्कैंडल। 


नेटवर्क मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी what is network marketing in Hindi 2022


 नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (what is network marketing) 


नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग एक बिज़नेस मॉडल होता है। जिसको अपनाकर सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां अपने डिस्ट्रीब्यूटरो के द्वारा अपनी वस्तुओ और सेवाओं को बेचती है। 

आसान शब्दों में नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग का मतलब है की वस्तुओ और सेवाओं को फैक्टरी से सीधा ग्राहक तक पहुंचना। तथा बीच के सभी डीलरों को हटाकर प्रॉफिट को सभी डिस्ट्रीब्यूटरो में नियम अनुसार बाट देना ही डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कहलाता है। 


  नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पैसे कैसे आते है। 


हम आशा करते है की आपको यह समझ आ गया होगा की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। तो चलिए समझ लेते है की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पैसे कैसे आते है। 


जैसा की आप जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग नेटवर्क बनाने का ही बिज़नेस है। और अपने नेटवर्क के जरिये ही आप इसमें पैसे कमाते है। देखा जाये तो सामान्य दो तरीको से ही वस्तुओ और सेवाओं की बिक्री की जाती है। पहला ट्रेडिशनल मार्किट और दूसरा नेटवर्क मार्केटिंग तो चलिए पहले समझ लेते है की ट्रेडिशनल मार्किट और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या अंतर है। 

ट्रेडिशनल मार्किट :- ट्रेडिशनल मार्केटिंग में वस्तुओ और सेवाओं को बेचने के लिए एक लम्बा प्रोसेस होता है। जिसमे माल फैक्टरी से बनकर कस्टमर तक पहुंचने में कई बार बेचा और खरीदा जाता है। 

जैसे कोई भी वस्तु फैक्टरी से बनकर सबसे पहले नेशनल एजेंट के पास आती है। फिर वो होलसेलर को भेज दी जाती है। और फिर होलसेलर से डिट्रिब्यूटर और डिस्ट्रीब्यूटर से रिटेलर तक मॉल पहुंचता है। फिर जाके कही कस्टमर उस मॉल को खरीदता है। 

साथ ही ट्रेडिशनल मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए एक बड़ी राशि विज्ञापनों पर भी खर्च करती है। जिससे की लोग प्रभावित हो और उनकी वस्तुओ और सेवाओं को खरीदे। 
उदाहरण के लिए : कोई भी वस्तु फैक्टरी से 30 रुपये में बनकर निकलती है। और कस्टमर तक आते आते उसकी कीमत 100 रुपये हो जाती है। तथा 70% पैसे बीच के लोगो में बट जाता है। क्योकि उन लोगो ने वस्तुओ और सेवाओं को ग्राहक तक पहुंचाने में मदद की होती है। 

इसी तरह ट्रेडिशनल मार्केटिंग में वस्तुओ और सेवाओं को बेचा जाता है। और पैसे कमाए जाते है। 


नेटवर्क मार्केटिंग :- नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग किसी कंपनी के वस्तुओ और सेवाओं को बेचने का एक माध्यम है। जिस माध्यम से कंपनियां प्रत्यक्ष विक्रेताओं के द्वारा अपनी वस्तुओ और सेवाओं को बेचती है। और कंपनियां अपने प्रत्यक्ष विक्रेताओं को योजना अनुसार पैसे देती है। 


जैसा की अपने देखा ट्रेडिशनल मार्किट में वस्तुओ और सेवाओं को एक नेटवर्क के जरिये बेचा जाता है। परन्तु नेटवर्क मार्केटंग बिज़नेस में वस्तुओ और सेवाओं को डिस्टीब्यूटर की मदद से सीधा ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। तथा ग्राहकी को ही अपना नेटवर्क बनाकर वस्तुओ और सेवाओं का उपभोग करने तथा बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 

जैसे की एक व्यक्ति किसी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी में ज्वाइन करता है। तथा उस कंपनी के वातुओ या सेवाओं को खरीदकर कर उसका इस्तेमाल करता है। साथ ही वो कुछ अन्य लोगो को अपने निचे जोड़ता है। और उन्हें वस्तुओ और सेवाओं को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता है। और उन्हें भी अन्य लोगो को जोड़ने के लिए कहता है। 

जैसा की आप इमेज में निचे देख सकते है। खुद के तथा पूरी टीम के द्वारा की गई खरीदारी का कुछ परसेंट उसको महीने के अंत में मिल जाता है। इसी तरह जैसे जैसे टीम की संख्या बढ़ती जाती है। वैसे वैसे इनकम बढ़ती जाती है। और कुछ समय बाद एक ऐसी अवस्था आती है जहां से आप काम करे या न करे आपकी इनकम बढ़ते हुए आने लगती है।

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपका यही सबसे ज्यादा बड़ा फायदा होता है। की एक समय बाद आप काम न भी करे तो भी आपकी इनकम बढ़ते हुए आती रहती है। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को भविष्य (future) का व्यापार भी कहा जाता है। 



एक अच्छी कंपनी का चुनाव कैसे करे 


नोट :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होने के लिए एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक होता है। अगर आप एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव नहीं करते तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल नहीं हो सकते है। 


देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहुत सारी अच्छी कंपनियां है। पर आप निचे दिए तथ्यों के अनुसार एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कर सकते है। 

  • कंपनी के प्रोडक्ट्स अच्छी Quality के तथा unique होने चाहिए। और कंपनी के पास ऐसे प्रोडक्ट होने चाहिए जिनका इस्तेमाल बार बार किया जाता हो। 
  • कंपनी की खुद की उत्पादन इकाई होनी चाहिए। यानि जो भी वस्तुए (Products) आप इस्तेमाल करते हो उनमे से अधिकतर वस्तुए कंपनी के द्वारा खुद निर्मित की जानी चाहिए। 
  • कंपनी इन सभी संस्थाओ से प्रमाणित होनी चाहिए। जैसे  IDSA (इंडियन डायरेक्ट सेल्लिंग एसोसिएशन) GMP, FICCI, ISO. 
  • कंपनी के द्वारा अपने डिस्ट्रीब्यूटरो को शिक्षित करने के लिए समय समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी करवाया जाना चाहिए। 
  • कंपनी में ऐसे लोग होने चाहिए जो ट्रैनिग पर ज्यादा ध्यान देते हो तथा सेल्स पर कम ध्यान देते हो।
  • कंपनी के पास खुद के Head office तथा बहुत सारे डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर होने चाहिए। 
  • Money Rotation प्लान वाली कंपनी नहीं होनी चाहिए। यानि वो कंपनियां जो पैसे लगाओ और पैसे कमाओ वाले स्कीम पर कार्य करती है। IDSA के अनुसार यह कम्पनिया गैर क़ानूनी होती है। और इन कंपनियों में आपको कभी भी ज्वाइन नहीं करना चाहिए।  
  • कंपनी के मालिक को नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस का सालो का एक्सपीरियंस होना चाहिए। तथा नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। 
  • आप जिस भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन हो उसमे हर महीने मजबूरन ज्यादा सामान या कोई किट नहीं लेनी पड़ती हो। 
  • यह सुनिश्चित कर ले की आप जिस भी कंपनी में ज्वाइन करने जा रहे है वो कंपनी 10-12 साल पुरानी होनी चाहिए। यदि कंपनी पुरानी न हो तो ऊपर वाले सभी तथ्य कंपनी से मैच करने चाहिए।

अगर यह सभी तथ्य किसी कंपनी से मैच करते हो तो आप उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन हो सकते है। 


नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के फायदे  


देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के बहुत सारे फायदे है। पर आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताएँगे। 

आर्थिक लाभ :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जो सबसे बड़ा फायदा होता है वो आर्थिक लाभ होता है। और देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग को लोग ज्वाइन ही इसलिए क्योकि वो पैसे कमाना चाहते है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में तीन से पांच साल तक अच्छे से मेहनत करते है और एक बार बिज़नेस को अच्छे से सेटअप कर लेते है तो फिर उसके बाद आप काम करे या न करे आपकी इनकम आती रहती है। 

समय की आजादी :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में एक बार बिज़नेस सेटअप होने के बाद आपको समय की पूर्ण आजादी हो जाती है। क्योकि आपकी टीम आपके लिए कार्य करती है। और फिर उसके बाद आप काम करे या न करे आपकी इनकम आती रहती है। आप विदेश यात्रा कर रहे होते है तो भी आपकी इनकम आती रहती है। क्योकि आपकी टीम आपका बिज़नेस बढ़ा रही होती है। 

 
लोगो से बातचीत करने की कला :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के दौरान आप लोगो से बातचीत करने की कला भी सिख जाते है। क्योकि किसी भी फील्ड में सफल होने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स का आना बहुत ही आवश्यक होता है। और कम्युनिकेशन स्किल्स आपको न केवल लोगो से बात चित करने में माहिर बनाती है। बल्कि भीड़ से अलग दिखाने में भी मदद करती है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको बहुत सारी ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे से अधिकतर आपको कम्युनिकेशन   

स्वरोजगार :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को हम स्वरोजगार का बिज़नेस कह सकते है। क्योकि यह आपका स्वयं का बिज़नेस होता है। इसमें आपका कोई बॉस नहीं होता है। आप खुद के बॉस होते है तथा आप खुद के लिए ही कार्य करते है। 

देश विदेश में बिज़नेस फैला सकते है :- नेटवर्क मार्केटंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप देश-विदेश में कही भी फैला सकते है। जैसे की आप दिल्ली में रहते है और आपका मित्र या जानकार विदेश या आपके देश के किसी अन्य राज्य में रहते है। तो आप उनको भी अपना बिज़नेस पार्टनर बना सकते है। क्योकि कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर देश-विदेश हर जगह मौजूद होते है। 

मान सम्मान होना :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा मान सम्मान मिलता है। क्योकि इस बिज़नेस में आपको बार बार स्टेज पर बुलाया जाता है और आपका फूल माला से स्वागत किया जाता है। और हजारो लोग आपके लिए तालियां बजाते है। 

पैसिव इनकम आना :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपकी पैसिव इनकम आती है। क्योकि इस बिज़नेस में आपकी डाउनलाइन आपके लिए कार्य करती है। और एक बार बिज़नेस के उच्चतम शिकार पर पहुंचने के बाद आप काम न करे तो भी पैसे आते रहते है। 

दुसरो की सहायता करना :- नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप दुसरो की सहायता भी करते है। जैसे आप किसी व्यक्ति को ज्वाइन करते है। और वो भी बिज़नेस में सफल हो जाता है और लाखो रुपये कमाने लगता है। इस तरह आप अनजाने में उसकी मदद करते है और वो आपको भगवान से कम नहीं मनाता है। 

विदेश यात्रा :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको विदेश घूमने का मौका भी मिलता है। परन्तु उसके लिए आपको कुछ लेवल अचीव करने पड़ते है। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आपको साल में एक से दो बार विदेश यात्रा कराती है। 




क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करियर के रूप में लेना चाहिए या नहीं 


कई लोगो के मन में यह सवाल आता होगा की क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को हम करियर के रूप में ले सकते है। तो हम आपको बता दे की अगर आप इस बिज़नेस में 3 से 5 साल तक कड़ी मेहनत के साथ धैर्य रखते है। तो नेटवर्क मार्केटिंग को आप करियर के रूप में ले सकते है। और इस बिज़नेस में आप सफल भी हो सकते है। और इस बिज़नेस में आप सफल भी हो सकते है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कड़ी मेहनत के साथ धैर्य नहीं रख सकते है तो आप कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को ज्वाइन न करे। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में वो लोग सफल नहीं हो सकते है। जो अपने उपलाइन के भरोसे रहते है। या कुछ लोगो को जोड़ने के बाद वो लोग कुछ भी नहीं करना चाहते। 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को पुरे दिल से नहीं कर सकते तो कृप्या कर अपनी कीमती समय बर्बाद न करे अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना चाहते है या इस बिज़नेस को करियर के रूप में अपनाना चाहते है। तो आपको कड़ी मेहनत करना ही पड़ेगा। 




दोस्तों हम आशा करते है की आपको यह नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (what is network marketing in Hindi) पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी और भी जानकारी लेना चाहते है तो हमारी दूसरी पोस्ट भी जरूर पढ़े। 

 
Latest
Next Post
Related Posts