किसी से भी बात कैसे करें (How to talk to anyone in hindi)

 

 किसी से भी बात कैसे करें How to 

talk to anyone in Hindi



किसी से भी बात कैसे करें (How to talk to anyone in hindi) जैसा की अपने देखा होगा की कई बार दो लोगो के बीच बात चित जल्दी ख़त्म हो जाती है। क्योकि उन्हें पता ही नहीं होता है की सामने वाले से कैसे बात करे। 

आज हम आपसे कुछ ऐसे कम्युनिकेशन के टिप्स शेयर करेंगे जिनको अगर आप फॉलो करते है तो आप भी किसी से भी कही भी बातचीत कर सकते है। और ऐसा करने के लिए आपको कुछ छोटे मोटे टिप्स ध्यान में रखना है। 




किसी से भी बात कैसे करें How to talk to anyone in hindi



मुस्कराहट  के साथ बात करे 


जब भी आप किसी से मिले तब सामने वाले व्यक्ति को देखते ही हल्की सी स्माइल पास करे ऐसा करते ही सामने वाला व्यक्ति भी आपको देखकर मुस्कुराता है। और ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को लगता है की आप उनसे बात करने में इंटरेस्टेड है। जिससे आपकी कम्युनिकेशन अच्छी हो जाती है। 

ये ध्यान दे की आपकी स्माइल सामने वाले को असली लगनी चाहिए। अपनी स्माइल को असली दिखाने के लिए आप सामने वाले व्यक्ति को देखते ही न मुस्कुराये बल्कि सामने वाले व्यक्ति को देखते ही एक से दो सेकंड रुके और फिर स्माइल करे। ऐसा करने से सामने वाले को लगता है की ये स्माइल उसके लिए ही है। और ऐसा करने से आपकी स्माइल बनावटी नहीं लगती है। तथा सामने वाला आपसे देर तक बात करता है। 



आँखो से संपर्क बनाये 


जब भी आप किसी से मिले तब एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट बनाये। ज्यादातर लोग जो अपनी बातचीत को इंटरेस्टिंग नहीं बना पाते है। क्योकि वो एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट नहीं बना पाते है। जिसके चलते उनकी बातचीत जल्दी समाप्त हो जाती है। 
अगर आप एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट नहीं बनाते है या इधर उधर देखते है तो सामने वाले व्यक्ति को लगता है की आप उनसे बात करने में रूचि नहीं ले रहे है। इसके विपरीत अगर आप एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट बनाते है। तो इससे आपकी बातों में विश्वास झलकता है। और सामने वाले व्यक्ति को आपकी बातों पर विश्वास होने लगता है। जिससे की लोग आपसे और बातचीत करना चाहते है। यही कारण है की कई लोग किसी से भी बहुत देर तक बात कर पाते है।   



बॉडी लैंग्वेज ठीक रखे 


आपकी बॉडी लैंग्वेज आपकी कन्वर्सेशन में 55% तक प्रभाव डालती है। इससे आप समझ सकते है  की बात चित के दौरान बॉडी लैंग्वेज में सुधर करना कितना जरुरी है। आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज को ठीक करने के लिए छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना होगा। 

( a ) आपको अपने हाथो को फोल्ड करके नहीं रखना है। तथा हाथो को पावर पोजीशन में रखे या सामान्य पोजीशन में रखकर ही बात चित करे अगर हाथो को फोल्ड करके रखते है तो आप सामने वाले को डरे हुए या नकारात्मक नजर आते है। 

( b ) कभी भी किसी से भी बात करते समय सामान्य पोजीशन में खड़े होकर बात करे अपने पैरो को न चिपकाकर खड़े हो और न ही बहुत ज्यादा खोलकर खड़े हो। अगर आप ऐसा करते है तो आप सामने वाले को ज्यादा कॉंफिडेंट नजर आते है। 

( c ) अपने आई कांटेक्ट को भी अच्छे से बनाये ताकि आपकी बात चित लम्बी चल सके। 

( d ) बातें करते समय अपने हाथो का मूवमेंट भी करे। अपने हाथो का मूवमेंट वैसे ही करे जिस तरह की आप बातें कर रहे है।  



सामने वाले के बातों में रूचि ले 


कभी भी बातचीत के दौरान अपने बारे में बातें न करे। इसके विपरीत सामने वाले व्यक्ति के बातों में रूचि ले क्योकि इस दुनिया में जितने भी लोगो है। वो आप के बारें में नहीं सुनना चाहते। वो अपने बारे में बातचीत करना चाहते है क्योकि उन्हें अपने बारे में बातचीत करके अच्छा लगता है। अगर आप सामने वाले व्यक्ति के बातों में रूचि लेते है तो सामने वाले व्यक्ति को लगता है की आप भी उनके जैसे है और वो भी आपके बातों में रूचि लेगा क्योकि आप भी उसकी बातों में रूचि ले रहे है। 

सामने वाले के बातों में रूचि लेते समय उसको यह महसूस नहीं होने दे की आप जानबूझकर उसकी बातों में रूचि ले रहे है। अगर आप अपनी कन्वर्सेशन को और लम्बा करना चाहते है तो उसके द्वारा बोले बातों में से कोई एक शब्द लेकर उससे सवाल कर सकते है। आपके सवाल पूछने के बाद वो आपके सवाल का उतर या उसे एक्सप्लेन करके जरूर बताएगा इससे आप अपनी कन्वर्सेशन को बहुत ही लम्बा बना सकते है। 



सामने वाले से बहस न करे 


अगर आप सामने वाले व्यक्ति का दिल जितना चाहते है। तो सामने वाले व्यक्ति से कभी भी बहस न करे इसका मतलब है की सामने वाले की बातों को बीच में काटें नहीं या सामने वाले को ऐसा नहीं कहे की आप गलत है चाहे वो सच में गलत है आप सामने वाले से पूछ सकते है की अपने ऐसा क्यों कहा है। अगर आप सामने वाले से बहस करने लगते है। तो वो आपको नापसंद करने लगता है। 
बहस करने की जगह आप उनकी तारीफ कर सकते है। उनके बारे में अच्छी अच्छी बातें कर सकते है। ऐसा करने से सामने वाला आपकी और आकर्षित होने लगता है। और आपसे खुल के बातें करने लगता है। और उसके दिल में आपके प्रति सम्मान बढ़ जाता है। 




हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट ''किसी से भी बात कैसे करें How to talk to anyone in hindi''  अच्छी लगी होगी। अगर आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते है तो आप किसी से भी आसानी से बातचीत सुरु कर सकते है। अगर आपके मन में कोई सवाल और सुझाव है तो कमेंट में लिखना न भूले।  





Previous Post
Next Post
Related Posts