नेटवर्क मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी what is network marketing in Hindi 2022

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी (what is network marketing in Hindi) 


नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (what is network marketing in Hindi) दोस्तों आज हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताएँगे। की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। और क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करके आमिर और कामयाब इंसान बन सकते है ? और क्या आप अपने और अपने परिवार के सपनो को पूरा कर सकते है ? और साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े कुछ और पहलुओं के बारे में भी बताएँगे। 


आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सर्च कर रहे है। तो इसका मतलब है की आप किसी न किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन हो चुके है या किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने से पहले इस बिज़नेस के बारे में जानकारी इक्कठा कर रहे है। तो चलिए हम समझ लेते है की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। 


कई लोगो के मन में यह सवाल आता होगा की क्या नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing), डायरेक्ट सेल्लिंग(Direct Selling) और मलम (MLM) एक ही है या ये सभी अलग अलग है। तो हम आपको बता दे की नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेल्लिंग और मलम एक ही है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को हम कई अन्य नामो से जानते है। जैसे स्कीम, स्कैम, स्कैंडल। 


नेटवर्क मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी what is network marketing in Hindi 2022


 नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (what is network marketing) 


नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग एक बिज़नेस मॉडल होता है। जिसको अपनाकर सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां अपने डिस्ट्रीब्यूटरो के द्वारा अपनी वस्तुओ और सेवाओं को बेचती है। 

आसान शब्दों में नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग का मतलब है की वस्तुओ और सेवाओं को फैक्टरी से सीधा ग्राहक तक पहुंचना। तथा बीच के सभी डीलरों को हटाकर प्रॉफिट को सभी डिस्ट्रीब्यूटरो में नियम अनुसार बाट देना ही डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कहलाता है। 


  नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पैसे कैसे आते है। 


हम आशा करते है की आपको यह समझ आ गया होगा की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। तो चलिए समझ लेते है की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पैसे कैसे आते है। 


जैसा की आप जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग नेटवर्क बनाने का ही बिज़नेस है। और अपने नेटवर्क के जरिये ही आप इसमें पैसे कमाते है। देखा जाये तो सामान्य दो तरीको से ही वस्तुओ और सेवाओं की बिक्री की जाती है। पहला ट्रेडिशनल मार्किट और दूसरा नेटवर्क मार्केटिंग तो चलिए पहले समझ लेते है की ट्रेडिशनल मार्किट और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या अंतर है। 

ट्रेडिशनल मार्किट :- ट्रेडिशनल मार्केटिंग में वस्तुओ और सेवाओं को बेचने के लिए एक लम्बा प्रोसेस होता है। जिसमे माल फैक्टरी से बनकर कस्टमर तक पहुंचने में कई बार बेचा और खरीदा जाता है। 

जैसे कोई भी वस्तु फैक्टरी से बनकर सबसे पहले नेशनल एजेंट के पास आती है। फिर वो होलसेलर को भेज दी जाती है। और फिर होलसेलर से डिट्रिब्यूटर और डिस्ट्रीब्यूटर से रिटेलर तक मॉल पहुंचता है। फिर जाके कही कस्टमर उस मॉल को खरीदता है। 

साथ ही ट्रेडिशनल मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए एक बड़ी राशि विज्ञापनों पर भी खर्च करती है। जिससे की लोग प्रभावित हो और उनकी वस्तुओ और सेवाओं को खरीदे। 
उदाहरण के लिए : कोई भी वस्तु फैक्टरी से 30 रुपये में बनकर निकलती है। और कस्टमर तक आते आते उसकी कीमत 100 रुपये हो जाती है। तथा 70% पैसे बीच के लोगो में बट जाता है। क्योकि उन लोगो ने वस्तुओ और सेवाओं को ग्राहक तक पहुंचाने में मदद की होती है। 

इसी तरह ट्रेडिशनल मार्केटिंग में वस्तुओ और सेवाओं को बेचा जाता है। और पैसे कमाए जाते है। 


नेटवर्क मार्केटिंग :- नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग किसी कंपनी के वस्तुओ और सेवाओं को बेचने का एक माध्यम है। जिस माध्यम से कंपनियां प्रत्यक्ष विक्रेताओं के द्वारा अपनी वस्तुओ और सेवाओं को बेचती है। और कंपनियां अपने प्रत्यक्ष विक्रेताओं को योजना अनुसार पैसे देती है। 


जैसा की अपने देखा ट्रेडिशनल मार्किट में वस्तुओ और सेवाओं को एक नेटवर्क के जरिये बेचा जाता है। परन्तु नेटवर्क मार्केटंग बिज़नेस में वस्तुओ और सेवाओं को डिस्टीब्यूटर की मदद से सीधा ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। तथा ग्राहकी को ही अपना नेटवर्क बनाकर वस्तुओ और सेवाओं का उपभोग करने तथा बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 

जैसे की एक व्यक्ति किसी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी में ज्वाइन करता है। तथा उस कंपनी के वातुओ या सेवाओं को खरीदकर कर उसका इस्तेमाल करता है। साथ ही वो कुछ अन्य लोगो को अपने निचे जोड़ता है। और उन्हें वस्तुओ और सेवाओं को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता है। और उन्हें भी अन्य लोगो को जोड़ने के लिए कहता है। 

जैसा की आप इमेज में निचे देख सकते है। खुद के तथा पूरी टीम के द्वारा की गई खरीदारी का कुछ परसेंट उसको महीने के अंत में मिल जाता है। इसी तरह जैसे जैसे टीम की संख्या बढ़ती जाती है। वैसे वैसे इनकम बढ़ती जाती है। और कुछ समय बाद एक ऐसी अवस्था आती है जहां से आप काम करे या न करे आपकी इनकम बढ़ते हुए आने लगती है।

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपका यही सबसे ज्यादा बड़ा फायदा होता है। की एक समय बाद आप काम न भी करे तो भी आपकी इनकम बढ़ते हुए आती रहती है। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को भविष्य (future) का व्यापार भी कहा जाता है। 



एक अच्छी कंपनी का चुनाव कैसे करे 


नोट :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होने के लिए एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक होता है। अगर आप एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव नहीं करते तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल नहीं हो सकते है। 


देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहुत सारी अच्छी कंपनियां है। पर आप निचे दिए तथ्यों के अनुसार एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कर सकते है। 

  • कंपनी के प्रोडक्ट्स अच्छी Quality के तथा unique होने चाहिए। और कंपनी के पास ऐसे प्रोडक्ट होने चाहिए जिनका इस्तेमाल बार बार किया जाता हो। 
  • कंपनी की खुद की उत्पादन इकाई होनी चाहिए। यानि जो भी वस्तुए (Products) आप इस्तेमाल करते हो उनमे से अधिकतर वस्तुए कंपनी के द्वारा खुद निर्मित की जानी चाहिए। 
  • कंपनी इन सभी संस्थाओ से प्रमाणित होनी चाहिए। जैसे  IDSA (इंडियन डायरेक्ट सेल्लिंग एसोसिएशन) GMP, FICCI, ISO. 
  • कंपनी के द्वारा अपने डिस्ट्रीब्यूटरो को शिक्षित करने के लिए समय समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी करवाया जाना चाहिए। 
  • कंपनी में ऐसे लोग होने चाहिए जो ट्रैनिग पर ज्यादा ध्यान देते हो तथा सेल्स पर कम ध्यान देते हो।
  • कंपनी के पास खुद के Head office तथा बहुत सारे डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर होने चाहिए। 
  • Money Rotation प्लान वाली कंपनी नहीं होनी चाहिए। यानि वो कंपनियां जो पैसे लगाओ और पैसे कमाओ वाले स्कीम पर कार्य करती है। IDSA के अनुसार यह कम्पनिया गैर क़ानूनी होती है। और इन कंपनियों में आपको कभी भी ज्वाइन नहीं करना चाहिए।  
  • कंपनी के मालिक को नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस का सालो का एक्सपीरियंस होना चाहिए। तथा नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। 
  • आप जिस भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन हो उसमे हर महीने मजबूरन ज्यादा सामान या कोई किट नहीं लेनी पड़ती हो। 
  • यह सुनिश्चित कर ले की आप जिस भी कंपनी में ज्वाइन करने जा रहे है वो कंपनी 10-12 साल पुरानी होनी चाहिए। यदि कंपनी पुरानी न हो तो ऊपर वाले सभी तथ्य कंपनी से मैच करने चाहिए।

अगर यह सभी तथ्य किसी कंपनी से मैच करते हो तो आप उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन हो सकते है। 


नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के फायदे  


देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के बहुत सारे फायदे है। पर आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताएँगे। 

आर्थिक लाभ :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जो सबसे बड़ा फायदा होता है वो आर्थिक लाभ होता है। और देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग को लोग ज्वाइन ही इसलिए क्योकि वो पैसे कमाना चाहते है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में तीन से पांच साल तक अच्छे से मेहनत करते है और एक बार बिज़नेस को अच्छे से सेटअप कर लेते है तो फिर उसके बाद आप काम करे या न करे आपकी इनकम आती रहती है। 

समय की आजादी :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में एक बार बिज़नेस सेटअप होने के बाद आपको समय की पूर्ण आजादी हो जाती है। क्योकि आपकी टीम आपके लिए कार्य करती है। और फिर उसके बाद आप काम करे या न करे आपकी इनकम आती रहती है। आप विदेश यात्रा कर रहे होते है तो भी आपकी इनकम आती रहती है। क्योकि आपकी टीम आपका बिज़नेस बढ़ा रही होती है। 

 
लोगो से बातचीत करने की कला :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के दौरान आप लोगो से बातचीत करने की कला भी सिख जाते है। क्योकि किसी भी फील्ड में सफल होने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स का आना बहुत ही आवश्यक होता है। और कम्युनिकेशन स्किल्स आपको न केवल लोगो से बात चित करने में माहिर बनाती है। बल्कि भीड़ से अलग दिखाने में भी मदद करती है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको बहुत सारी ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे से अधिकतर आपको कम्युनिकेशन   

स्वरोजगार :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को हम स्वरोजगार का बिज़नेस कह सकते है। क्योकि यह आपका स्वयं का बिज़नेस होता है। इसमें आपका कोई बॉस नहीं होता है। आप खुद के बॉस होते है तथा आप खुद के लिए ही कार्य करते है। 

देश विदेश में बिज़नेस फैला सकते है :- नेटवर्क मार्केटंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप देश-विदेश में कही भी फैला सकते है। जैसे की आप दिल्ली में रहते है और आपका मित्र या जानकार विदेश या आपके देश के किसी अन्य राज्य में रहते है। तो आप उनको भी अपना बिज़नेस पार्टनर बना सकते है। क्योकि कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर देश-विदेश हर जगह मौजूद होते है। 

मान सम्मान होना :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा मान सम्मान मिलता है। क्योकि इस बिज़नेस में आपको बार बार स्टेज पर बुलाया जाता है और आपका फूल माला से स्वागत किया जाता है। और हजारो लोग आपके लिए तालियां बजाते है। 

पैसिव इनकम आना :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपकी पैसिव इनकम आती है। क्योकि इस बिज़नेस में आपकी डाउनलाइन आपके लिए कार्य करती है। और एक बार बिज़नेस के उच्चतम शिकार पर पहुंचने के बाद आप काम न करे तो भी पैसे आते रहते है। 

दुसरो की सहायता करना :- नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप दुसरो की सहायता भी करते है। जैसे आप किसी व्यक्ति को ज्वाइन करते है। और वो भी बिज़नेस में सफल हो जाता है और लाखो रुपये कमाने लगता है। इस तरह आप अनजाने में उसकी मदद करते है और वो आपको भगवान से कम नहीं मनाता है। 

विदेश यात्रा :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको विदेश घूमने का मौका भी मिलता है। परन्तु उसके लिए आपको कुछ लेवल अचीव करने पड़ते है। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आपको साल में एक से दो बार विदेश यात्रा कराती है। 




क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करियर के रूप में लेना चाहिए या नहीं 


कई लोगो के मन में यह सवाल आता होगा की क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को हम करियर के रूप में ले सकते है। तो हम आपको बता दे की अगर आप इस बिज़नेस में 3 से 5 साल तक कड़ी मेहनत के साथ धैर्य रखते है। तो नेटवर्क मार्केटिंग को आप करियर के रूप में ले सकते है। और इस बिज़नेस में आप सफल भी हो सकते है। और इस बिज़नेस में आप सफल भी हो सकते है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कड़ी मेहनत के साथ धैर्य नहीं रख सकते है तो आप कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को ज्वाइन न करे। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में वो लोग सफल नहीं हो सकते है। जो अपने उपलाइन के भरोसे रहते है। या कुछ लोगो को जोड़ने के बाद वो लोग कुछ भी नहीं करना चाहते। 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को पुरे दिल से नहीं कर सकते तो कृप्या कर अपनी कीमती समय बर्बाद न करे अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना चाहते है या इस बिज़नेस को करियर के रूप में अपनाना चाहते है। तो आपको कड़ी मेहनत करना ही पड़ेगा। 




दोस्तों हम आशा करते है की आपको यह नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (what is network marketing in Hindi) पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी और भी जानकारी लेना चाहते है तो हमारी दूसरी पोस्ट भी जरूर पढ़े। 

 

क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहिए (Should you do network marketing business in hindi?)

क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहिए (Should you do network business?)


क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहिए (Should you do network business?) दोस्तों आज हम नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानेंगे और समझेंगे की क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चिहिए या नहीं। और क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस पैसे काम के दे सकता है। तथा क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करियर के रूप में ले सकते है। क्या नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री हमें सफलता दिला सकती है या नहीं। तो हम आपको इन सभी सवालो के जवाब आज देने वाले है और साथ ही ये भी समझने वाले है की क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री करोड़पति बना सकती है।      

देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक बहुत ही सुनहरा मौका होता है। जिसको अपनाकर कोई भी व्यक्ति अमीर और कामयाब बन सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री ने पिछले 60 से 70 सालो के अंतराल में लाखो लोगो को करोड़पति बनाया है। तथा नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में मैंने ऐसे ऐसे लोगो को देखा है जो महीने के एक करोड़ से अधिक की आय करते है। आमतौर पर देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग सपने देखने वालो का बिज़नेस माना जाता है। तथा जिन लोगो के पास अपने खुद के सपने होते है वो ही नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो पाते है। तो चलिए समझ  लेते है की क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहिए या नहीं। 


क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहिए।



क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहिए या नहीं  

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते है। अपने सपने साकार करना चाहते है। अपने परिवार के सपने साकार करना चाहते है। मान सम्मान पाना चाहते है। और आप दुसरो का भला करना चाहते है। तो नेटवर्क मार्केटंग बिज़नेस आपको जरूर करना चाहिए क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग एक मात्र ऐसा बिज़नेस है जिसको करने के लिए आपको न कोई डिग्री, पूंजी, विशेष तरह की स्किल्स और न ही किसी प्रकार के एक्सपीरियंस की आवस्यकता होती है। परन्तु ये याद रहे की नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत और धैर्य रखना पड़ता है। 

जैसे की आपने देखा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की पूंजी, डिग्री, स्किल्स, या पैसे की आवस्यकता नहीं होती है। परन्तु नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ 3 से 5 साल का समय भी लगता है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में ज्वाइन होते ही पैसे कमाना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए नहीं है। कई बार अपलाइन ऐसा बोलते है की आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पहले से दूसरे महीने में ही अच्छी इनकम करने लगेंगे। परन्तु वास्तविक में ऐसा नहीं होता है नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में एक अच्छी इनकम करने के लिए कम से कम आपको दो से तीन साल का वक्त देना होता है। जब जाकर कही आप एक अच्छी इनकम हासिल कर सकते है। हम आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए या नहीं। 



    
क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपको आमिर बना सकता है


ये सवाल उन सभी लोगो के मन में जरूर आता होगा जो नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ चुके है या जुड़ने वाले है। की क्या नेटवर्क मार्केटिंग हमें आमिर बना सकता है। तो इसका उतर है हाँ नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपको आमिर बना सकता है। बसर्ते आपको इस में पूरी लगन से कार्य करना होता है। ज्यादातर सीनियर और अपलाइन बोलते है की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस बहुत आसान है परन्तु हम आपको बता दे की नेटवर्क मार्केटिंग कोई आसान काम नहीं है। और न ही आप इसमें बिना किसी मेहनत के पैसे कमा सकते हो। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको पुरे दिल और दिमांग से काम करना पड़ता है। तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल हो सकते है। 



नेटवर्क मार्केटिंग करने के क्या क्या फायदे हो सकते है


वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग करने के बहुत सारे फायदे है लेकिन आज हम आपको उन फायदों के बारे में बताएँगे जो न केवल नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में काम आएंगे बल्कि आपके जीवन के हर क्षेत्र में भी आपकी मदद करते है। तो चलिए नेटवर्क मार्केटिंग के फायदों के बारे में जान लेते है। 


कम्युनिकेशन स्किल्स :-  नेटवर्क मार्केटिंग करने का सबसे बड़ा फायदा जो आपको होता है वो यह है की आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत जयादा इम्प्रूव हो जाती है। और ये कम्युनिकेशन स्किल्स आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती है। कम्युनिकेशन स्किल्स के द्वारा आप लोगो को अपनी और आकर्षित कर सकते है। और लोगो को प्रभावित कर उनसे अपनी किसी भी बात को मनवा सकते है। आपने बहुत सारे सफल लोगो को देखा और सुना होगा। परन्तु क्या अपने कभी सोचा की वो किस तरह इतने सारे लोगो को मैनेज कर पाते है। तो आप देखेंगे की उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होती है। जिसके चलते वो इतने सारे लोगो को हैंडल कर पाते है। और एक सफल व्यक्ति बन जाते है। 


सेल्स टेक्निक्स :- जैसा की अपने सुना ही होगा की सेल्स दुनिया का महानतम कार्य है। यानि सेल्स एक ऐसा कार्य होता है जिसको सिखने के बाद आपको अमीर बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको बहुत सारी सेल्स ट्रेनिंग दी जाती है। जिसको अप्लाई करके आप एक अच्छे सेल्समैन बन जाते है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आप लोगो को प्रभावित करना तथा कुछ भी बेचने की कला सिख जाते है। जो की आपको बाहर लाखो रुपये में सिखाया जाता है। 


पर्सनालिटी डेवलपमेंट होना :- नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी हो जाती है। और व्यक्तिव विकास होना एक व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक होता है। और नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपकी पर्सनालिटी बहुत ज्यादा अच्छी हो जाती है। क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको पर्सनालिटी डेवेलपमेंट की बहुत सारी ट्रेनिंग दी जाती है जिसके चलते आपकी इनर और आउटर पर्सनालिटी में पूरी तरह से बदलाव आ जाता है और यही पर्सनालिटी आपको बिज़नेस या अन्य किसी क्षेत्र में सफल होने में मदद करती है।  


काम करने की स्वतंत्रता :-  जैसा की हम सभी लोग जानते है नौकरी में हम कार्य करते है और उसके बदले हमें पैसे मिलते है। इसी तरह अगर किसी महीने में किसी कारणवश कार्य नहीं करते है तो हमें पैसे नहीं मिलते है। इसके विपरीत नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में एक बार बिज़नेस सेटअप होने के बाद अगर आप कार्य नहीं करते है तो भी आपकी इनकम आती रहती है। यही नहीं बल्कि वो बढ़ते हुए आती रहती है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आप कार्य करने में पूर्ण स्वतंत्र होते है क्योकि इसमें आपको कोई बॉस नहीं होता और आप अपनी मर्जी के हिसाब से कार्य कर सकते है। नेटवर्क मार्केक्तिंग बिज़नेस में आप सुबह साम कभी भी कार्य कर सकते है क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपको काम करने की पूर्ण स्वतंत्रता होती है। 




क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में करियर बनाया जा सकता है


ये सवाल कई लोगो के मन में आता होगा की क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में करियर बनाया जा सकता है। तो दोस्तों हम आपको बता दे की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में करियर बनाया जा सकता है। बसर्ते आपको एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना होगा। क्योकि अगर आप एक अच्छी कंपनी में ज्वाइन होते है। तो ही आप सफल हो सकते है। अगर आप किसी ऐसी कंपनी के साथ ज्वाइन हो जाते है। जिसका मुख्य उदेश्य लोगो का पैसा लेकर भागना या वो कम्पनिया जो डिस्ट्रीब्यूटर की बजाय खुद के मुनाफे के बारे में अधिक सोचती है। तो इसका अंदाजा आप लगा ही सकते है की आप उस कंपनी में सफल नहीं हो सकते है। जो की आपके लिए सही नहीं है। इसके विपरीत अगर आप एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होते है। तो आप नेटवर्क मार्केटिंग को करियर के रूप में ले सकते है। और अपने सपनो को साकार कर सकते है।   


जरुरु पढ़े 


दोस्तों हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहिए जरूर पसंद आई होगी अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित और भी जानकारी चाहते है तो हमारी दूसरी पोस्ट भी जरूर पढ़े। और यदि आपके मन में कोई सवाल और सुझाव है तो कमेंट में लिखना न भूले। 



किसी से भी बात कैसे करें (How to talk to anyone in hindi)

 

 किसी से भी बात कैसे करें How to 

talk to anyone in Hindi



किसी से भी बात कैसे करें (How to talk to anyone in hindi) जैसा की अपने देखा होगा की कई बार दो लोगो के बीच बात चित जल्दी ख़त्म हो जाती है। क्योकि उन्हें पता ही नहीं होता है की सामने वाले से कैसे बात करे। 

आज हम आपसे कुछ ऐसे कम्युनिकेशन के टिप्स शेयर करेंगे जिनको अगर आप फॉलो करते है तो आप भी किसी से भी कही भी बातचीत कर सकते है। और ऐसा करने के लिए आपको कुछ छोटे मोटे टिप्स ध्यान में रखना है। 




किसी से भी बात कैसे करें How to talk to anyone in hindi



मुस्कराहट  के साथ बात करे 


जब भी आप किसी से मिले तब सामने वाले व्यक्ति को देखते ही हल्की सी स्माइल पास करे ऐसा करते ही सामने वाला व्यक्ति भी आपको देखकर मुस्कुराता है। और ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को लगता है की आप उनसे बात करने में इंटरेस्टेड है। जिससे आपकी कम्युनिकेशन अच्छी हो जाती है। 

ये ध्यान दे की आपकी स्माइल सामने वाले को असली लगनी चाहिए। अपनी स्माइल को असली दिखाने के लिए आप सामने वाले व्यक्ति को देखते ही न मुस्कुराये बल्कि सामने वाले व्यक्ति को देखते ही एक से दो सेकंड रुके और फिर स्माइल करे। ऐसा करने से सामने वाले को लगता है की ये स्माइल उसके लिए ही है। और ऐसा करने से आपकी स्माइल बनावटी नहीं लगती है। तथा सामने वाला आपसे देर तक बात करता है। 



आँखो से संपर्क बनाये 


जब भी आप किसी से मिले तब एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट बनाये। ज्यादातर लोग जो अपनी बातचीत को इंटरेस्टिंग नहीं बना पाते है। क्योकि वो एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट नहीं बना पाते है। जिसके चलते उनकी बातचीत जल्दी समाप्त हो जाती है। 
अगर आप एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट नहीं बनाते है या इधर उधर देखते है तो सामने वाले व्यक्ति को लगता है की आप उनसे बात करने में रूचि नहीं ले रहे है। इसके विपरीत अगर आप एक अच्छा आई कॉन्टैक्ट बनाते है। तो इससे आपकी बातों में विश्वास झलकता है। और सामने वाले व्यक्ति को आपकी बातों पर विश्वास होने लगता है। जिससे की लोग आपसे और बातचीत करना चाहते है। यही कारण है की कई लोग किसी से भी बहुत देर तक बात कर पाते है।   



बॉडी लैंग्वेज ठीक रखे 


आपकी बॉडी लैंग्वेज आपकी कन्वर्सेशन में 55% तक प्रभाव डालती है। इससे आप समझ सकते है  की बात चित के दौरान बॉडी लैंग्वेज में सुधर करना कितना जरुरी है। आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज को ठीक करने के लिए छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना होगा। 

( a ) आपको अपने हाथो को फोल्ड करके नहीं रखना है। तथा हाथो को पावर पोजीशन में रखे या सामान्य पोजीशन में रखकर ही बात चित करे अगर हाथो को फोल्ड करके रखते है तो आप सामने वाले को डरे हुए या नकारात्मक नजर आते है। 

( b ) कभी भी किसी से भी बात करते समय सामान्य पोजीशन में खड़े होकर बात करे अपने पैरो को न चिपकाकर खड़े हो और न ही बहुत ज्यादा खोलकर खड़े हो। अगर आप ऐसा करते है तो आप सामने वाले को ज्यादा कॉंफिडेंट नजर आते है। 

( c ) अपने आई कांटेक्ट को भी अच्छे से बनाये ताकि आपकी बात चित लम्बी चल सके। 

( d ) बातें करते समय अपने हाथो का मूवमेंट भी करे। अपने हाथो का मूवमेंट वैसे ही करे जिस तरह की आप बातें कर रहे है।  



सामने वाले के बातों में रूचि ले 


कभी भी बातचीत के दौरान अपने बारे में बातें न करे। इसके विपरीत सामने वाले व्यक्ति के बातों में रूचि ले क्योकि इस दुनिया में जितने भी लोगो है। वो आप के बारें में नहीं सुनना चाहते। वो अपने बारे में बातचीत करना चाहते है क्योकि उन्हें अपने बारे में बातचीत करके अच्छा लगता है। अगर आप सामने वाले व्यक्ति के बातों में रूचि लेते है तो सामने वाले व्यक्ति को लगता है की आप भी उनके जैसे है और वो भी आपके बातों में रूचि लेगा क्योकि आप भी उसकी बातों में रूचि ले रहे है। 

सामने वाले के बातों में रूचि लेते समय उसको यह महसूस नहीं होने दे की आप जानबूझकर उसकी बातों में रूचि ले रहे है। अगर आप अपनी कन्वर्सेशन को और लम्बा करना चाहते है तो उसके द्वारा बोले बातों में से कोई एक शब्द लेकर उससे सवाल कर सकते है। आपके सवाल पूछने के बाद वो आपके सवाल का उतर या उसे एक्सप्लेन करके जरूर बताएगा इससे आप अपनी कन्वर्सेशन को बहुत ही लम्बा बना सकते है। 



सामने वाले से बहस न करे 


अगर आप सामने वाले व्यक्ति का दिल जितना चाहते है। तो सामने वाले व्यक्ति से कभी भी बहस न करे इसका मतलब है की सामने वाले की बातों को बीच में काटें नहीं या सामने वाले को ऐसा नहीं कहे की आप गलत है चाहे वो सच में गलत है आप सामने वाले से पूछ सकते है की अपने ऐसा क्यों कहा है। अगर आप सामने वाले से बहस करने लगते है। तो वो आपको नापसंद करने लगता है। 
बहस करने की जगह आप उनकी तारीफ कर सकते है। उनके बारे में अच्छी अच्छी बातें कर सकते है। ऐसा करने से सामने वाला आपकी और आकर्षित होने लगता है। और आपसे खुल के बातें करने लगता है। और उसके दिल में आपके प्रति सम्मान बढ़ जाता है। 




हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट ''किसी से भी बात कैसे करें How to talk to anyone in hindi''  अच्छी लगी होगी। अगर आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते है तो आप किसी से भी आसानी से बातचीत सुरु कर सकते है। अगर आपके मन में कोई सवाल और सुझाव है तो कमेंट में लिखना न भूले।  





व्यक्तित्व विकास के लिए 15 महत्वपूर्ण टिप्स 15 personality development tips in Hindi


व्यक्तित्व विकास के लिए 15 महत्वपूर्ण

टिप्स 15 personality development

tips in Hindi 

व्यक्तित्व विकास के लिए 15 महत्वपूर्ण टिप्स (15 personality development tips in Hindi) दोस्तों आज हम पर्सनालिटी डेवेलोमेंट के बारे में जानेगे और सीखेंगे की किस तरह हम अपनी पर्सनालिटी को डेवेलोप कर सकते है। हम कुछ आसान परन्तु महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो करके अपनी पर्सनालिटी को डेवेलोप कर सकते है।  


व्यक्तित्व विकास के लिए 15 महत्वपूर्ण टिप्स 15 personality development tips in Hindi



व्यक्तित्व विकास के लिए 15 महत्वपूर्ण टिप्स 15 personality development tips in Hindi


1. आत्म-विकास पुस्तकें पढ़ें 


व्यक्तित्व विकास के लिए आत्म विकास पुस्तके पढ़ना बहुत ही आवश्यक है। किताबे उन सभी लोगो के जीवन का निचोड़ होती है। जो अपने जीवन में बहुत कामयाब हुए है। अगर आप आत्म विकास की किताबे पढ़ते है। तो आपको उन सभी लोगो से सिखने को मिलते है जो इस फिल्ड में सफल हो चुके है। किताबे आपको सोचने की राह दिखती है। कहा जाता है की किताबे ही मनुष्य की सच्ची मित्र होती है। आपको हर दिन व्यक्तित्व के विकास के लिए आत्म विकास की किताबे पढ़नी चाहिए। 

एक अध्ययन के दौरान पाया गया है की जितने भी सफल लोग है उन सब में एक कॉमन आदत पाई गई है। की वो सभी लोग किताबे पढ़ते है। किताबो के द्वारा आप वो सभी ज्ञान प्राप्त कर सकते है जो आपको स्कुल, कॉलेज और समाज में नहीं सिखाया जाता है। अगर आप आत्म विकास से सम्बंधित किताबे पढ़ते है तो आपको वो सभी ज्ञान प्राप्त होगा जिसकी आपको जरुरत है। और यदि आप इन सभी बातों को अपने जीवन में प्रैक्टिस करते है तो आपके वयक्तित्व का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता है।  

ज्यादातर लोगो को यह परेशानी होती है की किताबे पढ़ते ही उन्हें नींद आने लगाती है। तो दोस्तों मैं आपको बता दू अगर आप सच में अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहते है तो आपको किताबे पढ़नी ही पड़ेगी। किताबे हमें न केवल व्यक्तित्व विकास में सहायता करती है बल्कि भिन्न-भिन्न क्षेत्रो में भी सफल बनाती है। 



2. रोज सुबह योगा और व्यायाम करे 


आप लोग सोच रहे होंगे की योग और व्यायाम का पर्सनालिटी डेवलपमेंट से क्या नाता है। परन्तु आप को यह ही नहीं पता है की योग और व्यायाम हमारी पर्सनल डेवलपमेंट के लिए बहुत ही जरुरी है। जैसा की अपने सुना होगा या जानते होंगे। योग हमें तनाव मुक्त करता है तथा हमें आत्म विश्वास से भर देता है। योग करने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। योग हमें लम्बा होने में भी मदद करता है। साथ ही योग हमारे मानसिक स्थिति में भी बदलाव लाता है। 

अब बात यहाँ आ जाती है की योग और व्यायाम किस प्रकार हमें पर्सनालिटी डेवलपमेंट में मदद करते है। जैसे की आपने ऊपर देखा योग के कितने फायदे है। आपकी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए आपकी बॉडी करीब करीब 55% तक सहायक होती है। अगर आप तनाव मुक्त रहते है तथा शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होते है और हमेशा खुश रहते है तो यह पर्सनालिटी डेवलपमेंट का ही भाग है। इससे आप समझ गए होंगे की पर्सनालिटी डेवलपमेंट में योग और व्यायाम का कितना महत्व है। 

योग और व्यायाम आपको न केवल पर्सनालिटी डेवलपमेंट में मदद करते है। बल्कि आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के शिखर तक पहुंचने में मदद करते है। 



3. निंदा करने वाले लोगो को अपने पास रखिये


अगर आप अपनी पर्सनालिटी में डबल ग्रोथ करना चाहते है तो ऐसे लोगो को अपने पास रखिये जो आपकी निंदा करते हो। यानि ऐसे लोगो के बीच में जाते रहे जो लोग आपकी कमियों को ढूंढ ढूंढ कर आपको बताते रहे। ऐसे में आपको डिमोटिवेट होने की जरुरत नहीं है बल्कि आप इन कमियों को धीरे धीरे करके ख़त्म कर सकते है। अगर आप ऐसे लोगो के बीच में बार बार जाते रहे और उनके द्वारा बताई गई कमियों को दूर करते रहे तो आप जल्द ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अंतिम शिखर तक पहुंच जायेंगे। 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट का विकास करने के लिए आपको केवल दूसरे लोगो से प्रभावित होने की जरुरत नहीं है। आप खुद से भी अपनी पर्सनालिटी को डेवेलोप कर सकते है। क्योकि आप से ज्यादा आपको कोई नहीं जानता है। आप खुद ही अपने मित्र तथा खुद ही अपने शत्रु है। आपको खुद अपनी गलतियों के बारे में जानना होगा समझना होगा और उसमे सुधार करना होगा। जब आप खुद से खुद में बदलाव करने लगते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

हमेशा यद् रखे की अगर आप को पर्सनालिटी डेवलपमेंट करना है तो आपको खुद ही प्रयास करना होगा दूसरा कोई आपकी सहायता करने नहीं आएगा। 



4. अपनी गलतियों से सीखे 


पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सबसे महत्वपूर्ण तथा सबसे आवश्यक बात जो आपको पर्सनालिटी डेवेलोमेंट का मास्टर बना सकती है। अगर आप अपनी गलतियों से खुद में बदलाव लाते है और उन गलतियों से रोज कुछ नया सीखते है तो आप सही रास्ते पर चल रहे है। जैसा की आप जानते है पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक दिन दो दिन या पांच दिन में नहीं सीखा जा सकता है। किसी को भी पर्सनालिटी डेवेलोप करने में समय लगता है। इसी प्रकार जब आप अपनी गलतियों से धीरे धीरे सीखते है तो आपको पता भी नहीं चलते और आप एक नए इंसान के रूप में खुद को देखते है। 

कई लोग प्रयास करते है और फ़ैल हो जाते है। और उन लोगो को लगता है की मैं तो सफल ही नहीं हो सकता। इस पॉइंट से दो लोग उभरकर आते है। पहला व्यक्ति फ़ैल होने के बाद पूरी तरह से टूट जाता है। दूसरा व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखकर एक बार और प्रयास करता है और सफल हो जाता है। अगर आप भी दूसरे व्यक्ति की केटेगरी में आना चाहते है तो खुद को हमेशा पॉजिटिव रखे और अपनी गलतियों सीखकर आगे बढ़ जाये। 
 


5. लक्ष्य निर्माण करे 


अगर आप कही घूमने जाते है तो आपको पता होता है की आपको कहा जाना है। इसी तरह अगर आप बिना किसी लक्ष्य के अपने जीवन के पथ पर निकल जायेंगे। तो आप कितना ही घूम लीजिये आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे। अगर आप अपने लक्ष्य बनाते है और उसे पूरा करते है। और यही प्रक्रिया बार बार करते है तो आपको पर्सनालिटी को डेवेलोप होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

लक्ष्य बनाना और इसे पूरा करना आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में बहुत सहायता करती है। अपने कई बार देखा होगा की अगर किसी व्यक्ति को फ़ोन लेना होता है तो वो पहले ही निर्धारित कर लेता है की मुझे एक महीने के अंदर फ़ोन लेना है। और आप देखेंगे की महीने के अंत तक वो फ़ोन उसके हाथ में होता है। ऐसा क्यों हुआ की उसने जो बोला वो कर दिया। क्योकि वो पहले से ही लक्ष्य बना चूका था की मुझे फ़ोन लेना है। इसी तरह आप अपने लक्ष्य बनाकर कोई काम करते है तो आपका आंतरिक मन आपको वह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है। इसलिए आप उस को आसानी से प्राप्त कर लेते है। 



6. खुद के प्रति ईमानदार रहे


जो लोग खुद के प्रति ईमानदार होते है वो पर्सनालिटी डेवलपमेंट के मास्टर होते है। आपको खुद के प्रति ईमानदार होना होगा यानि आपने जो बोला वो करना चाहिए। एक मात्र यही कारण है की लोग आपके ऊपर विश्वास नहीं करते है। कहा जाता है की जो व्यक्ति खुद का नहीं हो सकता वो दुसरो का कैसे हो सकता है। और यह बार सत्य भी है। अगर आप खुद के तथा दुसरो के प्रति ईमानदार होते है तो लोग आपके ऊपर भरोशा करते है तथा आपको ही अपना गुरु मानाने लगते है। 

  
केवल पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए नहीं बल्कि ईमानदारी आपको हर जगह विजेता बनाती है। अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो आप एक ब्रांड बन सकते है क्योकि लोगो का आपके ऊपर भरोसा है। कभी भी खुद के और दुसरो के प्रति ईमानदार रहे। 



7. सबका आदर करे 

 
सबका आदर करना सीखे। यानि कोई भी व्यक्ति हो उसके प्रति आदर भाव सम्मान रखे। यदि आप ऐसा करते  है तो आपकी पर्सनालिटी खुद ही डेवेलोप होने लगाती है। आपको हर किसी का आदर करना चाहिए। अगर आप बुजुर्ग, जवान, बच्चे सभी के साथ आदर के साथ बात करते है तो सामने वाले भी आपसे आदर के साथ बात करते है। और वो आप के ऊपर विस्वास करने लगते है। जिससे की समाज में आपकी इज्जत और भी बढ़ जाती है।  

अगर आप सभी लोगो का आदर करते है तो यह आपकी पर्सनालिटी के साथ साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल में भी बहुत सहायता करता है। 



8. खुद पर भरोसा करे 


पर्सनालिटी डेवलपमेंट का यह महत्वपूर्ण तथा अहम् बिंदु माना जाता है। आपको खुद के ऊपर पूर्ण विस्वास होना चाहिए। तो ही आप जीवन में सफलता हासिल कर सकते है। देखा गया है की ज्यादातर लोग जो खुद पर भरोसा नहीं करते वो अपने जीवन में उदास रहते है। जो लोग खुद पर भरोसा नहीं करते वो फ़ैल हो जाते है। चाहे दुनिया आप पर से भरोसा करना बंद कर दे। आप कभी भी खुद पर भरोसा करना बंद न करे। 

देखा जाये तो आजकल का हमारा वातावरण ऐसा हो गया है की मनुष्य की सफलता का अनुपात बहुत काम हो चूका है। आखिर इसका कारण क्या है। इसका कारण समाज के लोग है जो हमें बात बात पर डिमोटिवेट करते रहते है। आपको एक बात समझनी ही पड़ेगी की समाज के लोग तो आपको निचा दिखाएंगे ही परन्तु आपको हमेशा पॉजिटिव रहना होगा तभी आप अपने जीवन में सफल हो सकेंगे।



9. सकारात्मक सोच रखे


सकारात्मक सोच ही मन और बुद्धि का भी विकास करती है। हमेशा सकारात्मक रहे और सबसे सकारात्मक बातें ही करे। कभी भी किसी के सामने नकारात्मक बातें न करे यदि आप ऐसा करते है तो सामने वाला व्यक्ति आपसे दूर भागने लगता है। क्योकि लोगो को लगाने लगता है की यह व्यक्ति खुद तो नेगेटिव है और अगर हम उससे बातें करेंगे तो हम भी नेगेटिव हो जायेंगे। 

कहा जाता है की गन्दी मछली पुरे तालाब को गन्दा कर देती है इसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति नकरात्मक बातें करता है तो कोई भी व्यक्ति उससे दूर भागता है। 



10. लगातार प्रयास करे


अगर आप पर्सनालिटी डेवलपमेंट में मास्टरी करना चाहते है तो आपको लगातार प्रैक्टिस करते रहना होगा। अपने ये कहावत तो सुनी होगी प्रयास ही मनुष्य को परिपूर्ण बनाता है। अगर आप प्रैक्टिस करते है तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। 

कई लोगो के मन में सवाल आता होगा की प्रयास कैसे करे। प्रैक्टिस करने के लिए आप नए नए लोगो से मिलकर उनसे बात कर सकते है। और अपने शीशे के सामने खड़े होकर भी प्रैक्टिस कर सकते है। 



11. अपने जुनून का पालन करें


अगर आप अपने जीवन में सुखी और सफल बनना चाहते हो तो अपने पैशन को फॉलो करो। अर्थात वो काम करो जो आपको करने में मजा आता हो। अगर आप वही काम करते है जो काम आपको करने में मजा है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

अगर आप वही काम करते है जो आपको अच्छा लगता है। तो आप उस काम को करने में कभी भी थकान महसूस नहीं करते है। न ही आपको समय का पता चलता है। इसलिए कभी भी वही काम करे जो आपको करने में मजा आता हो 



12. अच्छी आदतों का विकास करे 


आपको अपनी पर्सनालिटी को डेवेलोप करने के लिए आपको अच्छी आदतों का विकास करना होगा। क्योकि पर्सनालिटी डेवलपमेंट में आदते बहुत सहायक होती है। अगर आप सफल लोगो की तरह सफल होना चाहते है तो आपको उनकी तरह अच्छी आदतों का विकास करना होगा। आदते आपको न केवल एक सफल व्यक्ति बनाती है बल्कि आदते आपको एक अच्छा इंसान भी बनाती है। 




हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट व्यक्तित्व विकास के लिए 15 महत्वपूर्ण टिप्स 15 personality development tips in Hindi अच्छी लगी होगी। अगर आपके पास कोई सवाल और सुझाव है तो कमेंट में लिखना न भूले। 



नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के 7 रहस्य (7 Network Marketing Secrets in Hindi)


नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के 7 रहस्य (7 Network Marketing Secrets in Hindi)  


network marketing secrets in Hindi दोस्तों आज हम नेटवर्क मार्केटिंग के ऐसे रहस्य या टिप्स के बारे में जानेगे। जिनको यदि आप फॉलो करते है। तो आप अवश्य ही नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल हो जायेंगे तो चलिए समझ लेते है की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। 

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है :-  नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक ऐसी रणनीति होती है जिससे सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटर को नए डिस्ट्रीब्यूटर की भर्ती के लिए प्रोत्साहित करती है। तथा उन डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा अपनी वस्तुओ ओर सेवाओं को बेचती है। 


नेटवर्क मार्केटिंग अद्भुत व्यापार है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस ने लाखो लोगो को करोड़पति बनाया है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आप केवल पैसे ही नहीं कमाते बल्कि अपना आत्म सुधार भी करते है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपकी पर्सनालिटी तथा कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी हो जाती है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक आम आदमी को खास आदमी बनने में उसकी मदद करता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कुछ लोग जल्दी सफल हो जाते है और कुछ लोग लम्बे समय से सफलता का इंतजार करते रहते है। ऐसा क्या कारण होता है की कुछ लोग जल्दी सफल हो जाते है और कुछ लोग जल्दी सफल नहीं हो पाते है। इसका कारण यह है की ज्यादातर लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के रहस्यों के बारे में पता नहीं होता है। तो चलिए जान लेते है की वो कोन से टिप्स या रहस्य है जिसको समझने के बाद लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जाते है।  


नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के रहस्य Network Marketing Secrets in Hindi


 नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के रहस्य 


अपने अपलाइन की बात माने 


नेटवर्क मार्केटिंग  बिज़नेस में आपको हमेशा अपने अपलाइन की बात माननी चाहिए। क्योकि आपका अपलाइन इस बिज़नेस को पहले से कर रहा है। और वो इस बिज़नेस के रूल्स को आपसे बेहतर जनता है। आपका अपलाइन आपको वही बातें बताएगा जो आपके लिए आवश्यक होगा। 
अगर आप अपने अपलाइन की बातें मानते है तो वो आपको आपकी टीम बढ़ाने में मदद करता है। आपका अपलाइन आपको अच्छी अच्छी ट्रेनिंग में ले जाता है। जिससे की आप नए लोगो को जोड़ सके और आपका आत्मिक विकास हो सके। 
आपको ऐसे अपलाइन से मिलते जुलते रहना है जो सफल हो चुके है या अच्छी खासी इनकम पा रहे है। क्योकि ऐसे अपलाइन ही आपको वो तरीका बता सकते है जिस तरीके से वो सफल हुए है। और आप भी उन सभी तरीको को फॉलो करके सफल हो सकते है। 

   

अपने सपने, लक्ष्य और उद्देश्य विकसित करें 


आपने सुना होगा की नेटवर्क मार्केटिंग सपने देखने वालो का बिज़नेस है। और बिज़नेस में वही लोग सफल होते है जो अपने सपने तथा उदेश्य निर्धारित करते है। अध्ययनों से ज्ञात हुआ है की ज्यादातर लोग जो नेटवर्क मार्केटिंग में असफल हो जाते है वो अपने सपने तथा लक्ष्य को नहीं लिखते है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के उच्तम स्तर को हासिल करना चाहते है। तो आपको अपने सपने और लक्ष्य लिखना पड़ेगा। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस से आप जो भी हासिल करना चाहते है या जो भी आपका सपना हो उसका पोस्टर बनवाकर अपनी घर की दीवारों पर चिपकाये ताकि जब भी आप उस पोस्टर को देखे तो आपको अपना सपना याद् आता रहे और वो आपको काम करने करने के लिए प्रेरित करता रहे। जैसे की आप एक घर, मोटरसाइकिल, कार, या अपनी मनपसंद जीवन शैली आदि जो भी चीजे आप पाना चाहते हो उसका पोस्टर बनवाकर अपने घर की दीवारों पर जरूर लगवाए। जो की आपको कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।    



कठोर परिश्रम 


नेटवर्क मार्केटिंग ने किसी अन्य इंडस्ट्री के मुकाबले सबसे ज्यादा लोगो को करोड़पति बनाया है। और सभी लोगो ने अलग अलग कंपनियों के साथ काम किया परन्तु सभी ने एक ही तरीके को अपनाया जिसे हम नेटवर्क मार्केटिंग कहते है। और नेटवर्क मार्केटिंग में बिना कठोर परिश्रम के आप सफलता हासिल नहीं कर सकते और अमिर नहीं बंन सकते है। 

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल और असफल लोगो में एक कारण देखने को मिला है। जो की उनके काम करने का स्तर है। ज्यादातर लोग अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को शोक के लिए करते है इसलिए वो असफल हो जाते है क्योकि जब भी उन्हें कुछ खाली समय मिलता है तभी काम करते है। दूसरी ओर सफल लोग हर रोज कठिन परिश्रम करते है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को लोग दो तरीके से करते है। (1) पार्ट टाइम (2) फूल टाइम। अगर आप फुल टाइमर है तो आपको रोज चार लोगो से मिलकर उनको प्लान दिखाना चाहिए। और आप पार्ट टाइमर है तो आपको कम से कम दो लोगो को रोज प्लान दिखाना चाहिए अगर आप ऐसा कर पाते है तो ही आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल हो सकते है।  



लगातार काम करे 


अधिकांश लोग जो नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत जल्दी छोड़ देते है। क्योकि वे लोग अपने पहले महीने की कमाई को बहुत ज्यादा सोच लेते है। और वो कमाई न होने के कारण वह लोग बिज़नेस को छोड़ देते है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपसे धैर्य और समय मांगती है। आपको बहुत सारे लोगो से संपर्क करना पड़ता है। बहुत सारी प्रेजेंटेशन देना पड़ता है। और अस्वीकृति (Rejection ) का सामना करना पड़ता है। और लगातार प्रयाश करते रहना पड़ता है। तो  ही आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो पाते है। 

जैसा आप जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने का कोई शॉर्ट कट नहीं है। तो यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते है तो आपको लगातार कार्य करते रहना होगा। आमतौर पर लोग नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़कर इसलिए चले जाते है क्योकि वो कुछ समय तक कार्य करते है। और फिर नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़कर चले जाते है। पर आपको ऐसा नहीं करना है। आपको लगातार तीन से पांच साल तक कठोर परिश्रम करना है। तो ही आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते है। 



बहुत सारे दोस्त बनाये 


यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना है तो पहले आप दस लाख रुपये कमाने के बजाय एक लाख दोस्त बनाये। तो जिस किसी व्यक्ति से भी आप मिले उन्हें अपने प्रॉस्पेक्ट की तरह न देखकर अपने मित्र की तरह देखे या उन्हें अपना मित्र ही बना ले। आपको किसी से भी मतलबी रिस्ता नहीं रखना है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना चाहते है तो पहले आप दुसरो को सफल होने में उनकी मदद करे। और ऐसा करते ही आप खुद ही सफल हो जायेंगे। 
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में नए दोस्त बनाये और उनकी सहायता करे और आप जितनी उनकी सेवा करेंगे। आप उतने ही सफल होते जायेंगे। 


 

 "क्यों" स्पष्ट होना चाहिए


आपका क्यों स्पष्ट होना चाहिए। इसका मतलब है की आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस क्यों करना है। जैसे अपने सपनो के लिए या अपने परिवार के लिए, या किसी अन्य कारण से। यदि आपका क्यों ( Why ) क्लियर नहीं होगा तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल ही नहीं हो सकते है। अगर आप ने अभी तक अपना "why" क्लियर नहीं किया है तो अब से अपना व्हाई निर्धारित कर ले की मुझे बिज़नेस क्यों करना है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है तथा यह आपको कार्य करने के लिए प्रेरणा देता है। 

आपको बिज़नेस क्यों करना है। यह आपका परिवार, पैसे की सवतंत्रता, या समय की आजादी हो सकती है। तथा यह सुनिश्चित करे की आपका "why" आपको बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करता है। और आप उसे नोटबुक में लिखे और घर में कई जगह लगाए ताकि आते जाते आपकी नजर उस पर पड़े। इससे आप अपने लक्ष्य को कभी भूलते नहीं है और काम को करते रहते है।    



लगातार सीखते रहे 


जैसा की अपने सुना होगा की नेटवर्क मार्केटिंग सीखने और सिखाने का बिज़नेस है। आपको दैनिक रूप से अपने आप पर काम करने के लिए समय देना चाहिए।
 
आज की दुनिया में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सबसे ज्यादा कमाने वाले लोगो को सबसे ज्यादा सीखने वाले लोगो में गिना जाता है। अगर आप एक बार सफल हो जाते है और नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में अच्छे पैसे कमाने भी लगते है तो भी आपको हर रोज कुछ नया सीखते रहना चाहिए। 

सफल नेटवर्क मार्केटर्स  हर रोज अपने आप में सुधार करने का प्रयास करते है यदि आप किसी नेटवर्क मार्केटर्स से पूछेंगे तो आपको पता चल जायेगा की वे लोग अपने आप में बदलाव लाने के लिए क्या-क्या करते है। 
 






हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के रहस्य Network Marketing Secrets in Hindi जरूर पसंद आई होगी। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी और भी जानकारी लेना चाहते है तो हमारी दूसरी पोस्ट भी जरूर पढ़े।  


इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए Internet se paise kaise kamaye

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ( Internet 

Se Paise Kaise Kamaye ) 


इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए Internet se paise kaise kamaye दोस्तों आज हम जानेगे की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते है। कई लोगो को तो विश्वाश ही नहीं होता है की क्या इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है परन्तु आज हम आपको बताएँगे की किस तरह आप थोड़ी सी मेहनत करके इंटरनेट से पैसे कमा सकते है। 

वैसे तो लाखो लोग इंटरनेट से पैसे कमा रहे है। अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कामना चाहते है तो  इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको आपकी फील्ड चुनने में आसानी हो सके। 

    

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए Internet se paise kaise kamaye


 इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए Internet se paise kaise kamaye



फ्रीलांसिंग करे   

इंटरनेट से पैसे कमाने का फ्रीलांसिंग हमेशा से ही एक लोकप्रिय तरीका रहा है। वैसे देखा जाये तो इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। और इंटरनेट पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिन पर आप काम करके पैसा कमा सकते है।   

शायद आपको लिखने, फ़ेसबुक पेजों को व्यवस्थित करने या अपने खाली समय में थोड़ी सी ग्राफिक डिजाइन करने में मजा आता हो। देखा जाये तो फ्रीलान्स से जुड़े  बहुत सारे काम हैं जो कि सरल कौशल की आवश्यकता होती है या बस उस समय की आवश्यकता होती है जो किसी और के पास नहीं हो।

और फ्रीलान्सिंग के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप यूके में और दुनिया भर में क्लाइंट के लिए मूल्यवान कौशल विकसित करते हुए, घर से इंटरनेट कनेक्शन के साथ काम कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग की शुरुआत करने के लिए के लिए आप कुछ प्रमुख फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जा सकते है जैसे Upwork.com, freelancer.com, Ureed.com, etc. आप इन सभी वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलांसिंग की जॉब करके पैसे कमा सकते है। 



ब्लॉग या वेबसाइट बनाए 

आप इंटरनेट पर अपनी ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते है। बस आपको इंटरनेट पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन, होस्टिंग, टेम्पलेट, लेआउट आदि जैसे चीजों की जरुरत होती है। अपने ब्लॉग पर आप अपने पैशन के हिसाब से जानकारी शेयर कर सकते है। जैसे अगर आप एक डॉक्टर है तो आप स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लोगो के साथ शेयर कर सकते है। 

इसी तरह अगर आप एक कपड़ो के दुनकानदार है तो आप एक इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर उस पर कपड़ो को बेच सकते है। वैसे तो ब्लॉग और वेबसाइट के जरिये कमाने के बहुत सारे तरीके है परन्तु हम आपको एक ऐसे तरीके बताते है जो सबसे महत्वपूर्ण है। 

Google AdSense :- वैसे तो ऑनलाइन बहुत सारी advertising कंपनियां है परतु आज हम आपको Google AdSense के बारे में बताएँगे। Google AdSense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की हमे वेबसाइट या ब्लॉग पर advertising करने की सुविधा देता है। जब हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो हम google AdSense के अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते है उसके बाद जब हमारा अकाउंट approve हो जाता है तो हम गूगल की ऐड अपने वेबसाइट पर लगाकर पैसे कमा सकते है। 



एफिलिएट मार्केटिंग 

एक बार आपकी वेबसाइट के चालू होने के बाद, जब आपकी वेबसाइट पर एक अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे तो आप अपनी वेबसाइट में Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइटों के प्रोडक्ट लिंक डाल सकते है और अगर आपके विजिटर उन लिंक से कुछ भी खरीदते है तो आप उससे पैसे कमाते है। 

इंटरनेट पर Amazon, Flipkart जैसी बहुत सारी ऐसी वेबसाइटें है जिन पर जाकर आप अपना Affiliate अकाउंट बना सकते है उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट्स के लिंक अपनी वेबसाइट पर डालकर उससे पैसे कमा सकते है। 



सर्वे और समीक्षा करे 

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो आपको सर्वे और समीक्षा करने के लिए पैसे देती है। इंटरनेट पर छात्रों के पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है। आप अपने खाली समय में सर्वे और समीक्षा कर सकते है। दुनियाभर में ऐसी बहुत सी वेबसाइटें है जो सर्वे और समीक्षा कराने के लिए नए नए लोगो की भर्ती कर रही है।   

कंपनियां आपको कुछ सर्वे करने का $5 - $10 तक देती है 

प्रयास करने के लिए कुछ अच्छे उदाहरण हैं: टोलुना, ब्रांडेड सर्वेक्षण, जीवनसूचक, एकपोल, ओनपेंड, ओनपोल, सर्वेक्षण, सर्वेक्षण विभाग, पैनल बेस, मूल्याकंन राय पैनल, प्रिजनेबेल, राय ब्यूरो, मार्कट, सर्वेक्षण जंकी



अपनी फोटो बेचे 

अगर आपके पास फोटो खींचने की कला है या आपको फोटो खींचना अच्छा लगता है। या आप ऐसे जगह रहते है जहा की फोटोस की डिमांड पूरी दुनिया में है। तो ऐसे में आप अपनी फोटोज को ऑनलाइन सेल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।   

iStock फोटोग्राफी की वेबसाइटें है जिस पर तस्वीरों का विशाल भंडार हैं, जिनमें आप कल्पना कर सकते हैं लगभग हर संभव विषय की फोटोज इस पर मिल जाती है। 

आपको बस इन वेबसाइटों पर जाकर अपनी फोटोज को अपलोड करना पड़ता है और इसके बाद जब वो फोटो किसी क्लाइंट के द्वारा खरीदी जाती है तो जिस भी वेबसाइट पर आपने फोटो लगाई है वो कुछ कमीशन काट कर आपको सारा पैसा लोटा देती है। और इस तरह आप अपनी फोटोज को बेचकर पैसे कमाते है। 



YouTube चैनल शुरू करें 

अगर अन्य लोग यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं, तो आप भी कर सकते हैं यूट्यूब का सर्वोच्च भुगतान वाला 7 वर्षीय रयान कलाकार है जो अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों की समीक्षा करता है जिसने 2018 में 22 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। एक और उच्च कमाई वाला जेफरी स्टार है, जिसने यूट्यूब पर 18 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है और इस समय एक सौंदर्य प्रसाधनों का ब्रांड है जो हर साल उत्पादों में लगभग 100 मिलियन डॉलर की बिक्री करता है। यूट्यूब ने लाखो लोगो को ऑनलाइन पैसा बनाने में मदद की है।

आपके यूट्यूब चैनल को एक ही स्थान पर ध्यान देना चाहिए ताकि आप एक मजबूत, वफादार दर्शकों का निर्माण कर सकें। उदाहरण के लिए, आप मेकअप ट्यूटोरियल बना सकते हैं, स्ट्रीम विडियो गेम्स, उत्पादों का पुनरीक्षण कर सकते हैं, कौशल सिखा सकते हैं, शरारती विडियो बना सकते हैं, या ऐसा कुछ भी जिसे आप सोचते हैं कि वहाँ पर दर्शक होंगे।

यूट्यूब पर पैसा बनाने का रहस्य कंटेंट बनाना है जो लोग चाहते हैं कि वो शिक्षित हो या मनोरंजन हो। आप उस शीर्षक का उपयोग कर सकते हैं जो लोगों को देखने के लिए मजेदार है, या आप उन कीवर्ड का उपयोग कर सकते हैं जो यूट्यूब खोज के लिए अनुकूलित हैं।1,000 सब्सक्राइबर मील का पत्थर पर पहुंचने के बाद, आप आधिकारिक तौर पर यूट्यूब विज्ञापनों के साथ अपने चैनल का मुद्रीकरण कर सकते हैं।


ऑनलाइन कोर्स बनाए  

ज्ञान साझा करना ऑनलाइन पैसा बनाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है यदि आप किसी विषय के विशेषज्ञ हैं, तो आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर अपने ज्ञान का मुद्रीकरण कर सकते हैं। आप अपना कोर्स  Udemy पर बेच सकते हैं या अगर आपके पास पहले से ही अपने खुद के दर्शक हैं, तो अपनी वेबसाइट पर.कुछ उद्यमी ऑनलाइन कोर्स के साथ प्रतिमाह 5,000 डॉलर तक कमा सकते है। 

एक लोकप्रिय और सफल कोर्स बनाने के लिए, आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने विषय पर अन्य कोर्सेस को देखें। फिर समीक्षाओं को देखें। वे कौन से पहलू हैं जिनकी लोग प्रशंसा करते हैं, और वे क्या चीजें हैं जो लोग उनसे घृणा करते हैं, आप पहले से बनाई गई सामग्री से कुछ बेहतर बना सकते हैं।

जिस प्लेटफार्म पर आप अपना कोर्स बेचते हैं, वह यह निर्धारित करेगा कि सबसे अच्छा पैसा कैसे कमाया जाए।यदि आप अपना कोर्स  Udemy पर बेचते हैं, तो आपको इसे बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ करने की ज़रूरत नहीं है आप लगभग इसे सेट कर सकते हैं और इसे भूल सकते हैं।  हालांकि, यदि इस कोर्स को आपकी खुद की वेबसाइट पर होस्ट किया गया है, तो आप इस कोर्स को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन चला सकते हैं। आप एक ईमेल सूची भी बना सकते हैं ताकि आप भविष्य के कोर्स को उसी दर्शकों तक बढ़ावा देना जारी रख सकें। जो इस विषय में दिलचस्पी रखते हो। 


एक लेखक बनें 

कंटेंट मार्केटिंग में बढ़ती रुचि के साथ, अधिक ब्रांड कंटेंट बनाने के लिए महान लेखकों की तलाश में हैं। एक लेखक के रूप में सफलता का रहस्य एक विषय में विशेषज्ञ होना है। कई लेखक, जनरलिस्ट बनने का प्रयास करते हैं, जो कि विभिन्न श्रेणियों के लिए लिखते हैं, जैसे कि भोजन से लेकर तकनीक तक।

जब आपको कंटेंट  में अनुभव हो, तो आप सामग्री के एक टुकड़े में एक अलग दृष्टिकोण जोड़ सकते हैं इसका मतलब है कि आप केवल वही बात नहीं कह रहे हैं जैसा कि हर दूसरे लेखक कह रहे है। और यही वह ब्रांड है जिसके लिए आप भुगतान करना चाहते हैं-आपके विचार, अनुभव, और जानकारी ही आपको एक अच्छा कंटेंट writer बनाती है। 


एक ऑनलाइन ट्यूटर बनें 

आप ऑनलाइन काफी पैसे कमा सकते हैं और ऑनलाइन ट्यूटर बनकर अपने खुद के घंटे चुन सकते हैं।टू-डिनॉमिक्स के अनुसार, बोहन ने ट्यूशन से 2100 डॉलर बनाए। दिलचस्प बात यह है कि उसने अपने ग्राहक का आधार मुंह, दृश्यता, और बड़े समूह की दरों के माध्यम से बनाया। हालांकि विज्ञान और गणित की ट्यूशन की उच्च मांग होती है, पर आपको अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच अंग्रेजी लोकप्रिय भी मिलेगा। यदि आप किसी विषय में विशेषज्ञ हैं, तो पैसा कमाने के लिए ट्यूशन एक सही मंच हो सकता है।

इस प्रकार की नौकरी के लिए एक डिग्री या भाषा में अनुभव होना आवश्यक है, इसलिए अपनी डिग्री का प्रदर्शन करें, या फिर इस बात का सबूत दें कि आप उस विषय को पढ़ने के योग्य हैं। यदि आपके पास शिक्षण की डिग्री है, तो आप शिक्षण की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं। यदि आपने विषय के बारे में किसी सम्मेलन या आयोजन में बात की है, तब आपको ऑनलाइन ट्यूशन, शिक्षण, या सलाह देने की स्थिति पर भी विचार किया जा सकता है।अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए शिक्षा पर ध्यान दें। यदि आप सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं, तो आपको उस विषय का ट्यूशन नहीं देना चाहिए।


हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए Internet se paise kaise kamaye अच्छी लगी होगी अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने की और भी जानकारी लेना चाहते है। तो हमारी दूसरी पोस्ट्स भी जरूर पढ़े। 



 इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए Internet se paise kaise kamaye

भारत में टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इन हिंदी (top 10 network marketing company in India in Hindi)



भारत में टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इन  हिंदी (top 10 network marketing company in India in Hindi) 



दोस्तों आज हम भारत की टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के बारे में जानेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक मात्र ऐसा बिज़नेस है जो सभी को सफल होने के लिए बराबर अवसर प्रदान करता है। परन्तु बहुत सी ऐसी कम्पनिया है जो डिस्ट्रीब्यूटर्स को ज्यादा मुनाफा देती है तो कई कम्पनिया ऐसी है जो डिस्ट्रीब्यूटर्स को कम लाभ तथा कंपनी को ज्यादा मुनाफा होता है। देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही खूबसूरत इंडस्ट्री है। जिसने कई लोगो को आमिर बनाया है। तो चलिए समझ लेते है की वो कौन सी टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनिया है जो आपको सफल बनाने में आपकी मदद कर सकती है। 

2016 में नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री ने बारह हजार अरब का टर्नओवर किया था। आप टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तलाश कर रहे है। इसका मतलब है की आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन हो चुके है या किसी ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तलाश कर रहे है जो आपके लिए परफेक्ट हो। हम आपको बता दे की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस केवल लोगो को जोड़ने का बिज़नेस नहीं है। और न केवल वस्तुओ और सेवाओं को बेचने का बिज़नेस नहीं है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग बिसनेस एक सुनहरा मौका है। जो की एक अप्रत्यक्ष बिक्री बिज़नेस होने की वजह से ये दुनियाभर में फ़ैल चूका है। तथा इस बिज़नेस के द्वारा लोगो के सपने भी पुरे हुए है। 
   

भारत में टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इन  हिंदी (top 10 network marketing company in India in Hindi)

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है  

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा सोचा समझा बिज़नेस प्लान होता है जिसके माध्यम से सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपनी वस्तुओ तथा सेवाओं को बेचती है। 

दूसर शब्दों में मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) एक ऐसी रणनीति है, जिसका प्रयोग कर कुछ प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियां मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटर को नए डिस्ट्रीब्यूटर की भर्ती के लिए प्रोत्साहित करती हैं। तथा उन डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा अपने वस्तुओ और सेवाओं को बेचती है। और उसके बदले डिस्ट्रीब्यूटर को प्रॉफिट देती है। 

तो चलिए दोस्तों जान लेते है टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां जो की भारत में काम कर रही है और लाखो लोगो को करोड़पति बना रही है। 





टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां इन हिंदी 


टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनिया यहाँ बताई जा रही है जो की कंपनियों के वार्षिक टर्नओवर से लिस्ट की जाती है। ये कम्पनिया लाखो लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है। और आने वाले समय में भी यह कम्पनिया ऐसे ही रोजगार के अवसर प्रदान करती रहेंगी।           


 

Amway


एमवे ( द अमेरिकन वे ) भारत की सर्वोत्तम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में गिनी जाती है। जो की अमेरिका की कंपनी है। एमवे की स्थापना जय वेन अन्डेल और रिचर्ड डेवोस के द्वारा सन 1959 में की गई थी। एमवे स्वास्थ्य, सौन्दर्य, तथा घरेलु प्रोडकट्स के द्वारा अपना बिज़नेस चलाती है। एमवे ने 2019 के वित्तीय वर्ष में 8.8 बिलियन डॉलर टर्नओवर का खुलाशा किया।   

भारत में एमवे की स्थापन 5 मई 1998 में हुई थी इसके बाद से एमवे ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा एमवे की दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की हुई है जिसका अंदाजा आज आप लगा सकते है। देखा जाये तो एमवे एक बाहरी कंपनी है इसके बावजूद भी एमवे ने भारत में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। साथ ही एमवे ने लाखो लोगो के लिए रोजगार पैदा किया है।  



Herbalife 


हर्बललाइफ की स्थापन मार्क ह्यूज के द्वारा 1980 में की गई थी। हर्बललाइफ एक स्वास्य्य सम्बन्धी कंपनी है जो वजन घटाने के लिए प्रख्यात है इसका मतलब कंपनी के ओनर का उदेश्य है की लोगो के वजन को कम करना और ऐसे उत्पाद उपलब्ध करना जिसका उपयोग करके लोगो को किसी भी प्रकार की हानि न होती हो। 

हर्बललाइफ कंपनी ने 2019 में 4.9 बिलियन डॉलर टर्नओवर होने की सूचना दी कंपनी पुरे विश्व में स्वास्थ्य से जुडी परेशानियो पर कार्य कर रही है। इस कंपनी में लगभग 4.4 मिलियन लोग दुनिया भर से कार्य कर रहे है। हर्बललाइफ कंपनी लगभग 96 देशो में कार्य कर रही है जो की विश्व स्तर पर लाखो लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। और दूसरी कंपनियों की तरह इसने भी लाखो लोगो को करोड़पति बनाया है।     



Oriflame


ओरिफ्लेमे एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो सौन्दर्य तथा घरेलू उत्पादों के द्वारा डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस करती है। ओरिफ्लेमे की स्थापन सन 1967 में जोनस ऍफ़ जोचनिक, रोबर्ट ऍफ़ जोचनिक तथा बेंगट हैल्स्टन के द्वारा की गई थी। 

ओरिफ्लेमे में लगभग 6000 व्यक्ति कार्य करते है। कंपनी के पास लगभग 1000 प्रोडक्ट्स की एक लम्बी लिस्ट है जिसके द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर्स बिज़नेस करते है। यह कंपनी लगभग 60 देशो में कार्य करती है। जो की सौन्दर्य तथा घरेलु उत्पादों को बेचती है। कंपनी ने 2019 में 1.5 बिलियन डॉलर का टर्नओवर की सूचना दी।   



Vestige 

वेस्टीज कंपनी की स्थापना सन 2004 में गौतम बाली के द्वारा की गई थी। वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड भारत की ही कंपनी है जिसने दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की की है। वेस्टीज कंपनी सौन्दर्य प्रौडक्ट्स के साथ साथ होम केयर, पर्सनल केयर, तथा हेल्थ सुप्प्लिमेंट की मार्केटिंग करती है। भारत के अलावा कंपनी लगभग 5 अन्य देशो में  कर रही है। 

कंपनी ने शुरुआत में 2 हेड ऑफिस तथा कुछ डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर के साथ इस बिज़नेस की स्थापना की। आज कंपनी के पास लगभग 7000 डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर है। और कंपनी ने अपना खुद का मैनुफैचर यूनिट स्थापित कर लिया है तथा कंपनी के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किये जाने वाले आधे से अधिक प्रोडक्ट्स कंपनी खुद बनाती है। Vestige मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड 2019 के वित्तीय वर्ष में 302 मिलियन डॉलर की बिक्री की सूचना दी।



Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited 


मि लाइफस्टाइल कंपनी की स्थापन सन 2013 में की गई थी। कंपनी रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बनाती है। जो की व्यापक और गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी ने साल 2019 में 120 मिलियन डॉलर बिक्री की सूचना दी। कंपनी लगभग 200 से अधिक प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करती है।  

कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स का खास ध्यान रखती है तथा उनके सपने पुरे करने में उनकी मदद करती है। कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से बहुत ज्यादा ग्रोथ की है। नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कंपनी के प्रबंधक को लगभग 20 वर्ष का अनुभव है। यही करना है की कंपनी की ग्रोथ अधिक हो रही है।  



Forever living


फॉरएवर लिविंग की स्थापना रक्स माघन द्वारा सन 1978 में की गई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है जो की सौन्दर्य सम्बंधित तथा पेय आधारित जैसे सप्पलीमेंट और पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करती है। इसके अलावा कंपनी कई अन्य तरह के प्रोडक्ट्स भी बेचती है। जो की रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल किये जाते है। 

कंपनी ने सन 2019 में 2.4 मिलियन डॉलर टर्नओवर की सूचना दी।  



Avon 


एवन कंपनी दुनिया की पहली डायरेक्ट सेल्लिंग है। जिसकी स्थापन सन 1886 में डेविड एच् मैकनेल के द्वारा की गई थी। एवन सुरु में बुक्स का बिज़नेस करती थी। जो की लोगो के घर घर जाकर डायरेक्ट रूप से किताबे बेचती थी। इसके बात कंपनी के संस्थापक ने परफ्यूम का बिज़नेस सुरु कर दिया इसके चलते उन्होंने ने कंपनी का नाम बदलकर कैलिफोर्निया परफ्यूम रख दिया फिर आगे चलकर कंपनी का नाम एवन पड़ा। 

कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा सौन्दर्य संबधित तथा अन्य प्रोडक्ट्स बेचती है। एवन कंपनी पुरे विश्व में कार्य करती है। तथा लोगो के जीवन स्तर को उच्चा उठाती है। कंपनी ने वर्ष 2019 में 4.7 बिलियन डॉलर के टर्नओवर की सूचना दी।     



Modicare 


मोदीकेयर डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी की स्थापन सन 1996 में हुई थी। मोदीकेयर कंपनी रोजमर्रा के जीवन के प्रोडक्ट्स बनाती है जो आपको सामान्य कीमतों पर उपलब्ध कराया जाता है। 

मोदीकेयर कंपनी ने शुरुआत में 1 सेंटर तथा 7 उत्पादों और लगभग 400 डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा कंपनी की शुरुआत की। मोदीकेयर ने वर्ष 2019 में 275 मिलियन डॉलर के टर्नओवर की सूचना दी। 



Safe Shop


सेफ शॉप कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुई थी। सेफ शॉप एक इंडियन डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है। जो की हेल्थकेयर, सैंदर्य सम्बंधित, कपडे जैसे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करती है।   

कंपनी स्वास्थ्य, सौन्दर्य, फैशन तथा कपड़ो पर कार्य करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद लोगो को फायदा तो हुआ ही है साथ ही लोगो ने बहुत सारे पैसे भी कमाए है। कंपनी ने अभी तक न केवल हजारो लोगो की जिन्दगिया बदली है बल्कि लाखो रोजगार भी पैदा किये है। दूसरी कंपनियो की तरह यह भी दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रही है।   



International Marketing Corporation Pvt Ltd


अंतराष्टीय मार्केटिंग निगम प्राइवेट लिमिटेड( IMC ) की स्थापना वर्ष 2007 में डॉक्टर अशोक भाटिया और सत्यन भाटिया के द्वारा की गई है। इन दोनों ने सोचा की हमें एक ऐसी कंपनी की स्थापन करनी चाहिए जो लोगो को सच में पैसे कमा कर दे सके जिसके चलते इन्होने imc की स्थापना की। जो की लोगो को सच में पैसे कमाने में मदद कर रही है तथा उन्हें सपने साकार करने का मौका दे रही है। अंतराष्टीय मार्केटिंग निगम प्राइवेट लिमिटेड Ficci तथा IDSA का मेंबर भी है। 







हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट top 10 network marketing company in India in Hindi भारत में टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इन  हिंदी जरूर पसंद आई होगी अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी और भी जानकारी लेना चाहते है तो हमारी दूसरी पोस्ट्स भी जरूर पढ़े।