नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स (Network Marketing MLM Tips in Hindi)

नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स  (Network Marketing MLM Tips in Hindi)



MLM Tips In Hindi  नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स हिंदी में जानने से पहले आपके लिए यह जरुरी है की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है। तो चलिए समझे की नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है।  

नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स हिंदी में (Network Marketing Tips in Hindi)

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। 

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस प्लान होता है। जिसके माध्यम से सभी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनिया अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को बचती है। .इसके बारे में और जानने के लिए पढ़िए नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। तो चलिए देखते है। network marketing  Tips In Hindi 



  नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स  


अच्छी कम्पनी का चयन करो 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना चाहते है। तो आपके लिए यह आवश्यक है। की आप एक अच्छी कंपनी का ही चयन करे। आप एक अच्छी कंपनी का चुनाव  नीचे दिए गए तथ्यों के आधार पर कर सकते है।  

पुरानी कंपनी या नई कंपनी  :- आप यह सुनिश्चित कर ले की आप जिस भी कंपनी के साथ काम मरने वाले हो।  वो कम से कम 10 से 15 साल पुरानी हो।  यदि आप किसी नई कंपनी में ज्वाइन हो रहे है। तो आप कंपनी के Goal, vision Or Target तथा प्रोडक्ट की जानकारी लेकर ही नई कंपनी ज्वाइट करे। क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत सी ऐसी कम्पनिया आती है। जो कुछ समय बाद Distributors का सारा पैसा लेकर भाग जाती है।  इसलिए हो सके तो पुरानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का ही चयन करे।  

कंपनी का इतिहास :-  किसी भी कंपनी में ज्वाइन होने से पहले कंपनी के इतिहास की जार्च जरूर कर ले। की कंपनी ने बीते हुए सालो में कैसा परफॉर्म किया है। और बीते सालो में क्या कंपनी ने Distributors Or Leaders को सफलता दिलाई है। या फिर कंपनी का बिज़नेस प्लान खोखला है। कई कम्पनिया ऐसी होती है।  जिसमे आप कितनी भी मेहनत कर लो लेकिन आपको सही Income नहीं मिल पाती।  

अच्छा बिज़नेस प्लान :-  नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नेस में कंपनी के पास एक अच्छा बिज़नेस प्लान होना बहुत ही आवश्यक है।  क्योकि बिना अच्छे बिज़नेस प्लान के आप कंपनी में ग्रो नहीं कर सकते। यदि आपके Upline कम्पनी के माध्यम से पैसे कमा रहे है। तो आप कंपनी को ज्वाइन कर सकते है।  परन्तु याद रखे की कंपनी बिज़नेस प्लान में Multiple Income sources होना चाहिए।  

कंपनी टर्नओवर अच्छा होना चाहिए :-  कंपनी का पुरानी होने के साथ एक अच्छा टर्नओवर  भी होना चाहिए क्योकि जिस भी कंपनी का टर्नओवर अच्छा होगा इसका मतलब यह होगा की कंपनी ने पिछले सालो में अच्छा परफॉर्म किया होगा। 

ट्रेनिंग प्रोग्राम :- जिस भी कंपनी में ट्रेनिंग प्रोग्राम और लर्निंग पर ध्यान नहीं दिया जाता है। उस कंपनी आप कभी ज्वाइन मत होना। क्योकि ऐसी कम्पनियो का उदेस्य केवल पैसा इक्क्ठा करके भागना होता है।  

अच्छी प्रोडक्ट और सर्विसेज :-  यदि आप ऐसी कंपनी के साथ ज्वाइन हो जायेंगे जिसकी प्रोडक्ट और सर्विसेज अच्छी नहीं है।  तो आपके लिए सामने वाले व्यक्ति को ज्वाइन करना बहुत मुश्किल हो जाता है।  यदि आप किसी तरह सामने वाले व्यक्ति को मना भी है। और कंपनी में ज्वाइन भी कर लेते है।  परन्तु उसके बावजूद अगर प्रोडक्ट और सर्विसेज अच्छी नहीं है।  तो वह व्यक्ति कंपनी को छोड़कर चला जाता है। इसलिए हमेशा अच्छी प्रोडक्ट और सर्विसेज वाली कंपनी ही ज्वाइन करे।        


खुद को लीडर बनाओ 

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना है।  तो आपको खुद को लीडर बनाना होगा।  इसका मतलब यह हुआ की आपको खुद ही बिज़नेस प्लान दिखाना होगा। लोगो से बातचीत करनी होगी और उन्हें कन्वेन्स ( मनाना ) करना होगा। अब कई लोगो के मन में यह Question होगा की आखिर लीडर कैसे बने तो में आपको बता दू की निचे दिए तथ्यों से आप खुद को लीडर बना सकते हो।      


हर महीने लक्ष्य बनाये 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में  यदि आप लक्ष्यों ( Target ) के हिसाब से कार्य करते है। तो आपका बिज़नेस दोगुना तेजी से ग्रो करता है। क्योकि टारगेट बनाने से आपको लगता है। की मुझे कम से कम इतना कार्य करना है।  आप उस कार्य को करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।      


हर रोज बिज़नेस प्लान दिखाए

नेटवर्क मार्केटिंग में आपका सफल होना और न होना इसी पर निर्भर करता है। की आप दिन में कितने लोगो को प्लान दिखते है। यदि आप पार्ट टाइम में नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे है। तो आपको कम से कम 2-4 लोगो को प्लान दिखाना पड़ेगा। चाहे ये आप सुबह करे या शाम को ऑफिस से आने के बाद या फिर आप फूल टाइम है। तो आपको कम से कम 6-8 लोगो को प्लान दिखाना ही पड़ेगा। यदि आप हर रोज इतना काम कर लेते है। तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।  


सभी मीटिंग और सेमिनार में उपस्थित रहे   

आपको सभी मीटिंग और सेमिनार में उपस्थित रहना होगा। क्योकि मीटिंग और सेमिनार में जाने से आपको नई-नई चीजे सिखने को मिलती है। तथा बड़े लोगो से मिलने का मौका भी मिलता है। जिससे आपका मोटिवेशन कभी कम नहीं होता है। और आप बिज़नेस में मन लगाकर काम करते है।  


अपने आप को मोटीवेट करते रहो 

जैसा की अपने सुना होगा की नेटवर्क मार्केटिंग मोटिवेशन का बिज़नेस होता है क्योकि यदि आप अपने सामने वाले को दुखी मन या बिना किसी मोटिवेशन के प्लान दिखाते हो। तो सामने वाला  आपके साथ कभी ज्वाइन नहीं होगा। और आप भी डिमोटिवेट होकर बिज़नेस छोड़ देंगे। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में हमेशा मोटीवेट रहे।  


निरंतर बने रहो 

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस जिसमे सुरु में बहुत ज्यादा काम करना पड़ता है।  और जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ती है। वैसे-वैसे ही आपको कम काम करना पड़ता है। कई बार लोग ऐसे समय पर बिज़नेस छोड़ कर चले जाते है। जिस समय पर उनकी इनकम अच्छी होने वाली होती है। पर आप लोगो को ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है। जो भी नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे है। उन्हें कम से कम 3 साल तक उस कंपनी में लगे रहना है। चाहे आपकी इनकम ही क्यों न कम आती हो।  क्योकि किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में एक अच्छी इनकम आने में  3 साल लगते है। 


 कठिन परिश्रम करो और परिणाम के बारे में मत सोचो    

मैंने कई बार देखा है। की कई लीडर ऐसे होते है जो सामने वाले व्यक्ति को कहते है। की नेटवर्क मार्केटिंग बहुत आसान बिज़नेस है तुम्हे कुछ नहीं करना है बस ज्वाइन होना है। इसी के चलते सामने वाला ज्वाइन तो हो जाता है। पर उसे जब बाद में पता चलता है की नेटवर्क मार्केटिंग कोई आसान  बिज़नेस नहीं है। तो वह कंपनी को छोड़ कर चला जाता है। तो आपको ऐसा नहीं करना है। आपको सामने वाले को साफ-साफ बता देना है की यह मेहनत का काम है। और कम से कम एक साल तक आपको लगातार कार्य करना है। जिससे की सामने वाले व्यक्ति को सारी बातो पता होता है। और वो अच्छे से कार्य करता है और सफल होता है।  


हमेशा सीखते रहो    

देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग सच में सिखने और सीखने का बिज़नेस है। जैसा की मेरे Upline  हमेशा कहते है की Upline से सीखो और Downline को सिखाओ और बीच में पैसे कमाओ। इसलिए कही भी मीटिंग और सेमिनार हो तो उसमे जरूर जाए और ज्यादा से ज्यादा सिखने का प्रयास करे।  


अपनी टीम को डुप्लीकेशन का बिज़नेस सिखाये 

वैसे कहा जाता है।  नेटवर्क मार्केटिंग डुप्लीकेशन का ही बिज़नेस है। क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग में हमें केवल डुप्लीकेशन करना होता है। इसका मतलब है की जैसा जैसा हमारे Upline और Leaders ने किया है। हमें भी वैसा ही करना है। यानि जो रूल्स को उन्होंने फॉलो किया है वैसा हमें भी करना है। और उनकी तरह हम भी अच्छे पैसे कमाने लगते है।  इसलिए जैसा आपके Upline बोलते है।  आप वैसा करते रहिये एक दिन आप भी सफल बन जायेंगे।  


नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को आसान मत समझो   

कई बार देखा गया है। की ज्यादातर लोग जो नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नेस को छोड़कर चले जाते है। उनमे यह कॉमन पाया गया है। की वो लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को बहुत ही आसान समझ लेते है।  और जैसे जैसे इनको लोगो से रिजेक्शन मिलते है। वैसे ही ये कंपनी  छोड़ कर चले जाते है।  आप यह जान ले की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस कोई आसान काम नहीं है। और यदि आपको इसमें सफल होना है। तो आपको कठिन परिश्रम करना ही पड़ेगा। 


हमेशा बड़े लोगो के साथ रहो 

अपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी। जैसी संगत वैसी रंगत। क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग किसी एक व्यक्ति का बिज़नेस नहीं है। इसलिए आप प्रयास करिये की आप हमेशा उन लोगो के साथ रहे जो इस क्षेत्र में सफल हो चुके है। और अच्छी इनकम ले रहे है। क्योकि यह कहा जाता है। की यदि सफल होना चाहते है तो आप सफल लोगो के भीड़ में खड़े हो जाये। वो खुद ही आपको धक्का मारकर आगे पंहुचा देंगे। 


अपने Goals बनाये   

यदि आप सच में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना चाहते है। तो आपको सबसे पहले अपने Goals निर्धारित करने होंगे। इसका मतलब है। की आपको अपने जीवन में क्या करना है। यानि घर लेना है या गाड़ी लेनी है। या और कुछ बड़ा करना है। 

अब कई लोगो के मन में आता होगा की Goal Set कैसे करे। जहा तक मैंने सीखा है। मान लेते है की आप घर लेना चाहते है। तो आप एक बड़ा सा घर का पोस्टर ख़रीदे और उसे अपनी सामने वाली दीवाल पर लगाए जिसे आप रोज देख सके। और उस पर Date भी चिपका दे की कब तक आपको वो घर खरीदना है। इससे आप जब भी आते जाते पोस्टर को देखेंगे। तो आप की इच्छा शक्ति काम के प्रति प्रेरित होगी। और आप सफल हो जायेंगे।  



मै आशा करता हु की आपको यह  Network marketing tips in Hindi  नेटवर्क मार्केटिंग टिप्स हिंदी में जानकारी अच्छी लगी होगी। और यदि आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते है तो आप अवश्य ही नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जायेंगे  


Previous Post
Next Post
Related Posts